उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध रुप से अर्जित कुल तीन लाख पचास हजार रुपये की संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

लखीमपुर खीरी जनपद के थाना मझगई  पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा, 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त वेदराम पुत्र गंगाराम की जहरीली शराब बनाकर व बेचकर अवैध रुप से अर्जित कुल तीन लाख पचास हजार रुपये की संपत्ति को कुर्क कर जब्त किया गया। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे।

Advertisements
Advertisements

अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मझगई के नेतृत्व में बुधवार को थाना मझगई पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 404/24 धारा 2ख(2)/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधि0 में अभियुक्त वेदराम पुत्र गंगाराम की अपमिश्रित जहरीली शराब बनाकर व बेचकर अवैध रुप से अर्जित कुल तीन लाख पचास हजार रुपये की सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट खीरी के आदेशानुसार कुर्क कर जब्त किया गया। अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास। वेदराम पुत्र गंगाराम निवासी हुलासीपुरवा मजरा दौलतापुर थाना मझगई जनपद खीरी। 1-मु0अ0सं0 1473/2010 धारा 60 आबकारी अधि0, थाना निघासन जनपद खीरी 2-मु0अ0सं0 646/22 धारा 366 भादवि, थाना निघासन जनपद खीरी 3-मु0अ0सं0 668/2023 धारा 272 भादवि व 60(2) आबकारी अधि0, थाना निघासन खीरी 4-मु0अ0सं0 133/2024 धारा 272 भादवि व 60(2) आबकारी अधि0, थाना मझगई खीरी 5-मु0अ0सं0 404/2024 धारा 2ख(2)/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधि0, थाना मझगई जनपद खीरी। जब्त सम्पत्ति का विवरण। 01 अदद ई-रिक्शा (UP 31 BT 6809), कीमत लगभग 01 लाख रुपये 01 अदद बजाज मैक्सिमा ऑटो (UP 31 CT 0268), कीमत लगभग दो लाख पचास हजार रुपये। सम्पत्ति कुर्क करने वाली संयुक्त टीम का विवरण 1-तहसीलदार पलिया ज्योति वर्मा 2-प्र0नि0 थाना मझगई राजू राव 3-प्र0नि0 थाना गौरीफंटा सतीश चन्द्र 4-उ0नि0 मोहम्मद मुश्ताक 5-उ0नि0 अविनाश कुमार 6-का0 रोबिन सिंह 7-का0 रवि गंगवार 8-का0 राजीव कुमार 9-का0 नाहिद परवीन 10-म0का0 अंजू।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button