छत्तीसगढ़जशपुर नगर

एक पेड़ माँ के नाम के तहत, केराडीह स्कूल में शानदार वृक्षारोपण

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

कुनकुरी– शा .उ .मा. वि .केराडीह में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जूनियर रेडक्रास सोसाइटी , राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब के सयुंक्त बैनर तले एक पेड़ मा के नाम अभियान के तहत वृहद रूप में वृक्षारोपण किया गया। सर्व प्रथम सभी विद्यार्थियों को पेड़ लगाने एवं उसके संरक्षण तथा पेड़ की कमी से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल व भयावह प्रभाव के विषय में विस्तार से बताया गया।

Advertisements
Advertisements

तत्पश्चात अधिकांश विद्यार्थियों के हाथों में पौधा थमाकर पौधा लगाने हेतु निर्धारित स्थल की ओर रवाना किया गया,जहाँ गड्ढा खुदवाये गये थे,उसके बाद सभी विद्यार्थियों को जो हाथों में पौधे पकड़े थे उन्हें चार- चार, पांच – पांच के समूह में सभी गड्डों के पास उपस्थित कराया गया,। तत्पश्चात एक साथ सभी लोगो द्वारा एक पेड़ मा के नाम वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री अखिलेश कुमार साहू,सहित संस्था के व्याख्याता मनोज कुमार चौधरी,असुन्ता किसपोट्टा, विमला भगत, एलिज़ाबेथ तिर्की, महिमा यादव, फाबियोला ,प्रभा, अंजुलता, नीलम पैंकरा, रंजीता, सभी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका रही।इसके अतिरिक्त अगस्त मे 15 तारीख तक चलने वाली स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता श्रमदान करते हुए शालेय परिसर की साफ सफाई की गई।

समस्त कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रभारी श्रीमती बालमनी खलखो, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विरेंद्र साय, एवं इकोक्लब प्रभारी श्री प्रणव प्रसन्न गुप्ता के मार्गदर्शन मे सम्पन्न कराया गया, इस अभियान के तहत बंदराखसरा पुलिया कुनकुरी नर्सरी से प्राप्त पौधे मे जामुन,आम,इमली, बांस, अमरुद, बरगद, कागज फूल, मदार फूल, गुरहल फूल आदि लगभग 150 पौधों का रोपण किया गया। और उसकी रक्षा का संकल्प लिया गया।इस अभियान मे सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।कुछ विद्यार्थियों के द्वारा अपने घर के आस पास आंगन, बारी में “मां के नाम एक पेड़ “लगाने हेतु पौधे भी लिए गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button