छत्तीसगढ़धमतरी

नगरी क्षेत्र में शांति,सुरक्षा एवं सामुदायिक समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगरी ब्लॉक के पत्रकारों के साथ एक विशेष बैठक

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

नगरी – एसपी.धमतरी के निर्देशानुसार नये पदस्थ थाना प्रभारी नगरी निरी.नचक्रधर बाग द्वारा नगरी क्षेत्र में शांति,सुरक्षा एवं सामुदायिक समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगरी ब्लॉक के पत्रकारों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया नगरी पुलिस थाना में नवीन थाना प्रभारी चक्रधर बाग के द्वारा बैठक आयोजित किया गया था

Advertisements
Advertisements

जहां नगरी पुलिस थाना प्रभारी और पत्रकारो के बीच हुई बैठक में कई बिषयो पर चर्चा हुई।सर्वप्रथम बैठक कक्ष में उपस्थित सभी पत्रकारों का सम्मान पूर्वक स्वागत किया गया।जिसके बाद नगरी थाना प्रभारी चक्रधर बाग ने कहा कि हमारी यही कोशिश रहेगी कि जिले में आने वाले सभी पुलिस थानो की तरह नगरी पुलिस भी एक आदर्श पुलिस थाना हो जिसके लिए बैठक रखा गया है।साथ ही कहा कि पुलिस को देखकर लोगों को डर ना लगे बल्कि सुरक्षा का एहसास हो जिसके लिए नगरी पुलिस तत्परता दिखाएगी।सभी पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि नगरी में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को दूर किया जा जाएगा और अवैध कारोबार में विराम लगाया जाएगा।

Advertisements

उन्होने कहा कि चौक चौराहों पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने सी सी टी वी पर पर सतर्कता दी जाएगी।गैर कानूनी कारोबार जैसे जुआ, सट्टा, शराब आदि सभी अपराध की जननी है इसलिए अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा जिससे असामाजिक क्रिया कलापों पर पूर्ण पावंदी लगेगी। हम अपराध को खत्म करने के लिए उसकी जड़ को ही उखाड़ फेकने में विश्वास करते है और हमारी यही कोशिश रहेगी।मुख्य रूप से नगरी को सुंदर बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इस चर्चा को आगे बढाते हुए पत्रकारो के सवालों पर नगरी थाना प्रभारी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा रहा है।

ताकि दुर्घटना को रोका जा सके साथ ही यत्रतत्र वाहनो को खड़ी ना कर कतारबद्ध तरीके से सटीक स्थान पर खड़ी करने की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। बैठक में शामिल पत्रकारो से भी कई समस्याओ पर विचार विमर्श किया। और समस्याओ से निपटने के लिए पत्रकारो की सलाह और सहयोग की बात कही। इस बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश संरक्षक जीवन नाहटा श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,उपाध्यक्ष अंगेश हिरवानी सचिव अशोक संचेती कोषाअध्यक्ष उत्तम साहू कुलदीप साहू जितेन्द मंडावी  देवेन्द सेन मिथलेश पटेल तरुण साहू समस्त पत्रकार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button