छत्तीसगढ़जशपुर नगर

जशपुर जिले के इस पुलिस अधिकारी, की करेंट लगने से हुई आकस्मिक मौत जशपुर पुलिस विभाग में मातम का माहौल

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

⏺️ थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक रामसाय पैंकरा की बिजली करेंट की चपेट में आने से हुई मौत, जशपुर पुलिस में शोक की लहर,
⏺️ चंदखुरी से 07 दिवस का रिफ्रेशर कोर्स कर अपने गृहग्राम आये थे,
⏺️ वे मूलत सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र के ग्राम सुरगांव के रहने वाले थे,
⏺️ सरल, सौम्य एवं व्यवहारकुशल अधिकारी थे,
⏺️ जिले के थाना फरसाबहार, बगीचा, दुलदुला एवं ट्रैफिक में पदस्थ रह चुके हैं।

Advertisements
Advertisements


          
                   ➡️स्व. श्री रामसाय पैंकरा जशपुर जिले के थाना नारायणपुर में प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित चंदखुरी में 07 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में सम्मिलित होने हेतु वे यहां से गए थे, कोर्स समाप्ति उपरांत वे दिनाँक 27.07.2025 को अपने घर सुरगांव थाना सीतापुर आये थे, इसी दौरान घर में बिजली करंट की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई।
                     ⏺️ स्व. श्री रामसाय पैंकरा का जन्म दिनाँक 02.01.1964 को हुआ था, एवं पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नियुक्ति जिला खरगोन(मध्यप्रदेश) में दिनांक 01.06.1983 को हुई थी, उनकी पदोन्नति वर्ष 1995 में प्रधान आरक्षक के पद पर, वर्ष 2004 में ASI के पद पर, वर्ष 2009 में SI के पद पर एवं 2014 से निरीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे। अगले साल फरवरी 2026 में उनका रिटायरमेंट होना था।
                   ➡️एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा है कि – इंस्पेक्टर रामसाय पैंकरा का निधन होना पुलिस विभाग के लिए बहुत बड़ी क्षति है, वे बेहद सरल, सौम्य एवं व्यवहारकुशल व्यक्त्वि के धनी थे, अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारियां को तत्परतापूर्वक पूर्ण करते थे, उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button