छत्तीसगढ़जशपुर नगर

अडानी भगाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ: जशपुर में NH 43 पर चक्का जाम के साथ प्रदेशव्यापी आंदोलन

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग तथा छत्तीसगढ़ के जल, जंगल, जमीन की लूट के खिलाफ आज, 22 जुलाई 2025 को प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम का आयोजन किया।

इस आंदोलन के तहत जशपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 43) पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चक्का जाम कर सीधे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय संदेश देते हुए आवाज बुलंद किया।

Advertisements
Advertisements

इस आंदोलन का तात्कालिक कारण पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में रहा । कांग्रेस ने इसे राजनीति से प्रेरित और बदले की कार्रवाई करार दिया है। साथ ही बताया की यह प्रदर्शन अडानी समूह द्वारा छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों की कथित लूट और भाजपा सरकार के संरक्षण के खिलाफ जनाक्रोश का प्रतीक है।

कांग्रेस नेताओं ने साफ़ शब्दों में कहा कि छत्तीसगढ़ को गुजरात से चलाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में अड़ानी राज आने नहीं देंगे।

भाजपा ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमन्त्री बना कर आदिवासियों का जंगल कटवा रही है। आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है। कांग्रेस जल जंगल जमीन बचाने की लड़ाई जारी रखेगी।

जशपुर में NH 43 पर चक्का जाम के दौरान जिला प्रभारी भानुप्रताप सिंह, पूर्व विधायक ud मिंज, पूर्व विधायक विनय भगत,जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव, आरती  सिंह, रत्ना पैकरा कुलविंदर सिंह भाटिया, महेंद्र अग्रवाल, महेश त्रिपाठी, हंसराज अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष विनय शील, हितेंद्र सिंह,सहस्ट्राशु पाठक, मनमोहन भगत, मार्शल एक्का, बुधराम बनवासी, परमेश्वर भगत, सुमित शर्मा, रवि शर्मा, मयंक शर्मा कांग्रेस कार्यकर्त्ता एवं स्थानीय नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया। यह राष्ट्रीय राजमार्ग, जो जशपुर को अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ता है, आंदोलन के दौरान पूरी तरह ठप रहा। प्रदर्शनकारियों ने “अडानी भगाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ” के नारे लगाए और सरकार से प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने की मांग की।

इस दौरान एम्बुलेंस और स्कूल बसों को नाकेबंदी से छूट दी गई, ताकि आम जनता को अनावश्यक असुविधा न हो।

जशपुर में NH 43 पर चक्का जाम जिले की जनता के  एकजुटता का प्रतीक है। यह आंदोलन केवल ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नहीं, बल्कि अडानी समूह द्वारा हमारे जंगल, जल, और जमीन की लूट को रोकने की लड़ाई है। हम छत्तीसगढ़ की अस्मिता को बचाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।”

कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन को और तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है और छत्तीसगढ़ की जनता से इस जनांदोलन में शामिल होने की अपील करती है।

जय छत्तीसगढ़, जय हिंद!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button