छत्तीसगढ़धमतरी

अवैध शराब बिक्री करते आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी ने की वैधानिक कार्यवाही

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

▪️ आरोपी से 21 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम कुल1890/- रू०जप्त कर,आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) के तहत किया गया अपराध दर्ज

Advertisements

एसपी. के.निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना अर्जुनी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बलियारा सत्तार पुल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है।

Advertisements

सूचना के आधार पर अर्जुनी पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। मौके पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में शराब बेचते मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम कल्याण सिंह कंवर पिता स्व. कंवर सिंह, उम्र 66 वर्ष, निवासी बलियारा, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी बताया।

तलाशी लेने पर उसके पास से एक थैले में रखी हुई कुल 21 पौवा देशी प्लेन शराब (प्रत्येक में 180 एमएल), कुल कीमत 1680/-रूपये तथा बिक्री की नकद रकम 210/-रूपये,कुल 1890/- रूपये गवाहों के समक्ष बरामद की गई।

▪️उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 34(ए) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी का नाम-: कल्याण सिंह कंवर पिता स्व. कंवर सिंह, उम्र 66 वर्ष, निवासी बलियारा, थाना अर्जुनी,जिला धमतरी(छ.ग.)

▪️ धमतरी पुलिस द्वारा जिले में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button