उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

अपने पति से अनबन के चलते पत्नि ने खाया जहर इलाज के दौरान हुई मौत

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कमलापुर की रहने वाली 22 वर्षीय एक विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला कमलापुर की रहने वाली बाईस वर्षीय अंजली रविवार को मायके से ससुराल आई थी। बच्चों को खाना खिलाने के बाद उसने अपने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। रविवार रात तीन बजे लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के पास से मिले एक सुसाइड नोट में पति संगम को संबोधित किया गया है। नोट में लिखा है- ‘आप हमेशा कहते थे कि मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई। आपकी जिंदगी सुधारने के लिए मैंने यह किया है। मैं आपसे लड़ाई करती थी, अब नहीं करूंगी। मेरी कसम आप दूसरी शादी कर लेना।’नोट में अंजली ने यह भी लिखा कि उसके पैसों से ही कफन खरीदा जाए। सिर्फ सिंदूर पति के पैसों से लाया जाए। उसने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। साथ ही किसी के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात कही। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया है। सुसाइड नोट से पति-पत्नी के बीच अनबन की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button