छत्तीसगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

बरमकेला अनुविभाग में हुआ स्कूल बसों का निरीक्षण व चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण।

पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के समन्वय से हुआ यह आयोजन।

परिवहन विभाग द्वारा दस्तवेज चेक किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण कर दवाई वितरित की गई।

Advertisements

बस चालकों को सुरक्षात्मक उपाय एवं यातायात नियमों का पालन करने दिया गया निर्देश।

Advertisements

रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन करने वाले 2 बसों का काटा गया चालान।

Advertisements

आज दिनांक 13.07.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय  श्री आंजनेय वार्ष्णेय के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति निमिषा पांडे एवं SDOP श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से  बरमकेला के कालेज ग्राउंड में स्कूल बसों एवं उनके चालकों का परीक्षण किया गया।

इस दौरान पुलिस विभाग से रक्षित निरीक्षक जितेंद्र चंद्रा,थाना प्रभारी सरिया प्रमोद यादव , थाना प्रभारी बरमकेला अजीत बेक ,M T O, यातायात से HC मुकेश साहू श्याम प्रधान ,अक्षय रात्रे, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरो एवं परिवहन विभाग से निरीक्षक कौशल्या रात्रि की उपस्थिति में बरमकेला अनुविभाग  के संचालित स्कूलों मोना मॉडर्न स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल , सरिया के भारत माता पब्लिक स्कूल,पटेल पब्लिक स्कूल कान्दुरपाली एवं अन्य स्कूल बसों का एवं चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया साथ ही बसों के समस्त कागजात सुरक्षा संबंधी उपकरणों का निरीक्षण किया गया फर्स्ट एड बॉक्स,अग्निशमन यंत्र,हॉर्न ,लाइट एवं अन्य प्रकार कि मैकेनिकल उपकरण का परिवहन विभाग एवं एमटीओ सारंगढ़ द्वारा परीक्षण किया गया।

चेकिंग के दौरान कुछ बसों में पाई जाने वाली कमियों को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया एवं रजिस्ट्रेशन शर्तों के उल्लघन पर 2 बसों का चालान भी काटा गया। इसी तारतम्य में बस चालकों को अपने साथ परिचालक रखने सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, शराब पीकर वाहन न चलाने के साथ ही यातायात संबंधित निर्देशों की जानकारी दी गई एवं उनके सख्ती से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button