छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन सारंगढ़ ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर  रैली – धरना कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम ज्ञापन सौंपे …

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट

Advertisements

सारंगढ़ ।छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन द्वारा 16 जुलाई को  मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु निम्नलिखित 11 प्रमुख मांगें रखी गईं –

Advertisements
Advertisements

मुख्य मांगें :

1. केंद्र के समान 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से देने।
2. महंगाई भत्ता की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन जी पी एफ खाते में करने ।

3.लिपिकों के वेतन विसंगति दूर करते हुए पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने।

4. चार स्तरीय पदोन्नत एवं समयमान वेतनमान – 8, 16, 24 एवं 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने उपरांत लागू करने


5. सहायक शिक्षक  एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृत किया जाए।


6. कैशलेस चिकित्सा सुविधा – भाजपा शासित राज्यों की भांति छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।


7. वर्तमान में 10 प्रतिशत सिलिंग समाप्त करते हुये सीधी भर्ती के समस्त नियमित पदों पर नियुक्ति दी जाए।


8. 300 दिन अर्जित अवकाश नकदीकरण ।


9. पुरानी पेंशन के लाभ हेतु एन पी एस खाते में कटौती तिथि से   सेवा गणना की जाए।
10. सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने।
11. कार्यभारित, संविदा,अनियमित एवं दैनिक वेतन कर्मचारियों का नियमितीकरण करने की मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से

फेडरेशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर 22 जुलाई 2025 तक सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत विकासखंड, तहसील एवं जिला मुख्यालय स्तर पर धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा।

फेडरेशन ने कहा कि यह आंदोलन “मोदी की गारंटी” के अंतर्गत कर्मचारियों से किए गए वादों को पूरा कराने के लिए किया जा रहा है और सभी कर्मचारियों से इस आंदोलन में एकजुट होकर शामिल होने की अपील की है ऐतिहासिक आंदोलन रैली में विभिन्न कर्मचारी अधिकारी शिक्षक संगठन के पदाधिकारी  जिलाध्यक्ष सदस्य शामिल रहे  सर्व श्री   फकीरा यादव जिला संयोजक लैलून भारद्वाज जिला संरक्षक योगेश्वर चंद्र बलभद्र चंद्राकर प्रमोद महेश विमल अजंगले रवि शंकर तिवारी नंदकुमार बंजारे लोकेंद्र पटेल दीपेश जायसवाल भूपेंद्र मनहर सुभाष  चौहान थानेश्वर चंद्र आर के साहू नंदकिशोर पटेल अनिल चौहान सुरेश टंडन शत्रुघ्न जायसवाल विनोद कोसले बृजभूषण पटेल प्रदीप लहरे सुंदर जाटवर सुभाष चंद्र पटेल नर्सिंग श्रीवास मुरलीधर पटेल मनोहर जगत महेंद्र सिदार गजेंद्र चौहान कामिनी डनसेना  नरेंद्र उमाशंकर महगू दास भारद्वाज अरुण लक्ष्मे हजारों की संख्य में कर्मचारी शामिल हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button