उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

पुलिस ने अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शों के विरुद्ध चलाया विशेष चेकिंग अभियान

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के सिंगाही थाना प्रभारी ने अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शों के विरुद्ध  सिंगाही , क्लेश हरण व बेलरायां चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिससे दर्जनों ई-रिक्शा के चालान किया। ई-रिक्शा चालकों ने चेकिंग देखकर अपना रास्ता बदलते हुए नजर आए।वहीं चेकिंग अभियान की सूचना मिलते ही ई-रिक्शा चालकों में अफरा तफरी मची रही। इस विशेष अभियान के तहत सिंगाही थाना प्रभारी ने दर्जनों ई-रिक्शों का चालान किया। आपको बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के दिशा निर्देश पर एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक अवैध और नियमों के खिलाफ चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी अभियान के चलते सिंगाही थाना प्रभारी अजीत कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ सिंगाही, क्लेश हरण व बेलरायां चौराहे पर चल रहे अपंजीकृत एवं अवैध ई रिक्शों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर ई रिक्शों पर कार्रवाई की है। सिंगाही थाना प्रभारी अजीत कुमार के मुताबिक बिना डीएल, बिना रजिस्ट्रेशन व नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शों को शत-प्रतिशत सीज कर उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन किया जाएगा।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button