छत्तीसगढ़सरसींवासारंगढ़ - बिलाईगढ़

जुआरियों के विरुद्ध सरसीवां पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जुआरियों के विरुद्ध सरसीवां पुलिस की बड़ी कार्यवाही

➡️अमलीडीह नर्सरी के पास 07 जुआरियो को 52 परी ताश से जुआ खेलते किए गिरफ्तार

➡️जुआरियों से  पास से 02 लाख 13 हजार से अधिक  रूपये, एक काला रंग का वेन्यू कार, एक प्लेटिना मोटर सायकल, पानी पाऊच की बोरी किया गया जप्त

Advertisements

➡️नाम पता आरोपी –
01.  दामोदर साहू पिता पिरीत राम साहू उम्र 42 साल अमलीडीह थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार
02. राम साहू पिता 
गणेशराम साहू उम्र 31 साल साकिन पीकरी थाना कसडोल जिला ब.बाजार
03. नंदलाल यादव पिता छेदीलाल यादव उम्र 35 साल साकिन तुम्मा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
04. राकेश कुमार कोल्ता पिता  बलदेव कोल्ता उम्र 25 साल साकिन तुम्मा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
05. किशोर कोयल पिता जगदीश कोयल उम्र 23 साल साकिन मोहतरा थाना गिधौरी जिला ब.बाजार
06. महावीर साहू पिता श्याम लाल साहू उम्र 43 साल साकिन कौआताल थाना बिलाईगढ
07. जितेन्द्र कुमार साहू पिता जवाहर साहू उम्र 29 साल साकिन कौआताल थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ
                

Advertisements
Advertisements


आज दिनांक 27.04.25 को थाना प्रभारी सरसीवा को मुखबिर से सूचना मिला कि अमलीडीह के नर्सरी के पास जुआरियों के द्वारा ताश पत्ती से हारजीत का जुआ खेल रहें है, सूचना पर थाना सरसीवा के द्वारा जुआ फड़ पर दबिश दिया गया, 07 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े शेष जुआरी जंगल का फायदा उठाकर भाग गए, जुआरी गण – दामोदर साहू, राम साहू, नंदलाल यादव, राकेश कुमार कोल्ता,  किशोर कोयल, महावीर साहू, और  जितेन्द्र कुमार साहू  पकडे गए, जिसके पास एवं फड से 52 पत्ती ताश नगदी रकम 2,13,820 रूपये, एक काला रंग का वेन्यू कार क्र. CG22 AE 9991 कीमती 580000 रूपये , एक काला रंग का प्लेटिना मोटर सायकल क्र. CG11 BH 8312 कीमती 25000 रूपये, पानी पाऊच की बोरी खुला हुआ जिसमें 20 नग पानी पाऊच भरा एवं एक नग तिरपाल जुमला 8,18820 रूपये जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक  127/2025 धारा 3(2)छत्तीसगढ जुआ(प्रतिषेध)अधिनियम 2022 अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button