छत्तीसगढ़धमतरी

हिंदू संगठन परमार्थ सेवा समिति ने मजदूर दिवस पर किया मुक्तिधाम की साफ-सफाई

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मजदूर दिवस के अवसर पर  हिंदू संगठन  परमार्थ सेवा समिति नगरी द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए नगर पंचायत नगरी के मुक्तिधाम परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।

Advertisements

इस स्वच्छता अभियान में संगठन के कई सक्रिय सदस्य शामिल हुए और समाजसेवा की मिसाल पेश की।संगठन का उद्देश्य न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना है, बल्कि सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मजदूर दिवस जैसे विशेष अवसर पर यह पहल समाज में श्रम की गरिमा और सेवा भाव को दर्शाती है।इस अभियान में जसपाल खनूजा, देवकांत गजपाल, ललित शर्मा, चमन साहू, बिल्लू निर्मलकर, रूपेंद्र साहू, देवेन्द्र परिहार, राज कुमार, गुलाब देवांगन, दयाशंकर साहू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने श्रमदान करते हुए मुक्तिधाम की साफ-सफाई की और साफ-सुथरे वातावरण के लिए समाज को प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button