छत्तीसगढ़राजनांदगांव

सुशासन तिहार 2025 ग्राम पटेवा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन

राजनांदगांव से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट

राजनांदगांव सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत पटेवा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में ग्राम पंचायत पटेवा, अउरदा, इरईखुर्द, खजरी, इरईकला, गिधवा, हरडुवा, मासूल, बरबसपुर, चवंरढाल के ग्रामीणों से प्राप्त 3874 आवेदनों का निराकरण किया गया। साथ ही शिविर स्थल पर ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण किया गया। शिविर में हितग्राहियों को जॉब कार्ड, नवीन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र एवं आवास पूर्णता होने पर आवास की चाबी का वितरण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागीय स्टॉल में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं नन्हें बच्चों का अन्नप्रसान भी कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया गया।
शिविर में विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, समाज सेवी श्री खूबचंद पारख, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण बारले, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री अनिल सिन्हा, जनपद सदस्य श्रीमती तुलसी साहू, जनपद सदस्य श्री लक्ष्मीदास कोसरे, जनपद पंचायत सदस्य श्री मनजु चंदेल, जनपद पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र गायकवाड़, श्री नरेन्द्र वर्मा, श्री राजेश गुप्ता, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा, तहसीलदार श्री नीलकंठ जनबंधु, सीईओ जनपद पंचायत श्री मनीष साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
क्रमांक 205 ——————

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button