छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

32 लीटर अंग्रेजी,देशी प्लेन व 30 लीटर महुआ शराब के साथ 04 आरोपियों क़ो भेजा गया जेल

अवैध शराब पर सारंगढ़ पुलिस की लगातार बड़ी कार्यवाही ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आँजनेय वार्ष्णेये, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

  1. अप0क्रं0 235/2025 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट में दिनांक- 22.05.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम मधुबन में एक व्यक्ति घर दुकान में अवैध शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल मधुबऩ जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया और संजय खुटें पिता धनीराम खुटें उम्र 25 वर्ष सा0 मधुबन थाना सारंगढ़ के कब्जे से प्लास्टिक बोरी के अंदर 60 पाव देशी प्लेन मदिरा जुमला-10 लीटर 800 एमएल कीमती- 6000 रू0 जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Advertisements

  1. अप0क्रं0 237/2025 धारा- 34(2)59(क)आबकारी एक्ट में दिनांक- 23.05.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम टेंगनापाली की रामबाई बघेल अपने घर पीछे बाड़ी में अवैध शराब बिक्री हेतु छिपा कर रखी है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल टेंगनापाली जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर रामबाई बघेल पिता भैयालाल बघेल उम्र 35 वर्ष सा0 टेंगनापाली के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 6000 रू0 जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

    1. अप0क्रं0 238/2025 धारा- 34(2)59(क)आबकारी एक्ट में दिनांक- 23.05.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल सेे सारंगढ़ से सराईपाली की ओर अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाॅफ एवं गवाहान के घटना स्थल रायगढ़ सराईपाली नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर रेड़ कार्यवाही कर मोटर सायकल पर (1) संतोष भास्कर पिता कन्हैया भास्कर उम्र 30 वर्ष निवासी लेंध्रा थाना कोसीर (2) सुनील टण्डन पिता कार्तिक राम टण्डन उम्र 19 वर्ष निवासी लेंध्रा थाना कोसीर के कब्जे से 36 पाव अंग्रेजी शराब, 62 पाव देशी प्लेन शराब जुमला- 21 लीटर 420 एमएल कीमती- 11070 रू0 एवं शराब परिवहन में उपयोग मोटर सायकल एचएफ डिलक्स बिना नंबर कीमती- 15000 रू0 को जप्त किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

      उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, स0उ0नि0 अरविंद सिंह, स0उ0नि0 नरेन्द्र मनहर, प्र0आर0-16 सोनसाय यादव, आरक्षक- ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल, दिलीप तेंदुए, भुनेश्वर चंद्र महिला आर. आरती गोस्वामी, लता महिलांगे एवं समस्त स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button