छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के मध्य दो दिवसीय सेमिनार में नई व्यवस्था और समन्वय पर चर्चा

आपराधिक न्याय प्रणाली के तहत  अपराधियों को दण्डित करने व न्याय दिलाने की दिशा में एक नहीं पहल।

नवीन कानून व मेडिको लीगल केस हेतु ऑनलाइन ऐप पर चर्चा

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के मध्य नवीन आपराधिक क़ानून व मेडिको लीगल केस से संबंधित दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और सेवाओं को अधिक पारदर्शी एवं सुगम बनाना रहा।

Advertisements

सेमिनार के पहले दिन पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों और वार्ड बॉय के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। दूसरे दिन डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों के साथ समन्वय बैठक संपन्न हुई, जिसमें नई कानूनी व्यवस्थाओं, ऑनलाइन प्रक्रियाओं, समस्याओं के समाधान और उनके सरलीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई, जिसमें एफएसएल अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एएसपी, एसडीओपी, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल और फॉरेंसिक विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सेमिनार में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रक्रिया को लेकर नए ट्रायल की जानकारी भी दी गई। नई व्यवस्था के तहतपुलिस एवं चिकित्सा विभाग के मध्य समन्वय सुदृढ़ होगा साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट ICJS पोर्टल और Medleapr ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सरलता से प्राप्त हो  सकेगी,।इसी माध्यम से MLC (मेडिको-लीगल केस) प्रदाय की जाएगी। यह सेमिनार विभागीय समन्वय को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम पहल साबित हुआ, जिससे भविष्य
में प्रक्रियागत पारदर्शिता और डिजिटल सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button