छत्तीसगढ़बरमकेलासारंगढ़ - बिलाईगढ़

बरमकेला पुलिस ने नकबजनी के दो मामलों का किया पर्दाफाश, छह शातिर चोर गिरफ्तार

बरमकेला पुलिस ने दो नकबजनी के मामलों का पर्दाफाश करते हुए छः शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो अपचारी बालक भी शामिल हैं। पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से सोने-चांदी के गहने, नकदी और अन्य चोरी किए गए सामान बरामद किए हैं। 

लेंधरा और कुम्हारी गांव में हुई थी चोरी

थाना बरमकेला के ग्राम लेंधरा निवासी हरिशंकर पटेल ने 9 अक्टूबर 2024 को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के पीछे की दीवार फांदकर कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर सोने और चांदी के गहने सहित 35,000 रुपये की नकदी चोरी कर ली। इसी प्रकार, ग्राम कुम्हारी के रामसिंह पटेल ने 13 अक्टूबर 2024 को पुलिस को सूचित किया कि उनके सूने मकान से 7 से 10 अक्टूबर के बीच चांदी के बर्तन, मूर्तियां, पीतल के बर्तन और 1,000 रुपये नकद चोरी हो गए थे। 

पुलिस ने तेजी से की कार्यवाही

थाना प्रभारी बरमकेला को इन घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल और उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद विक्रम भट्ट और सरवन भट्ट सहित अन्य चोरों को पकड़ा गया।

चोरी की घटनाओं का खुलासा

मुखबिर की सूचना पर विक्रम भट्ट और सरवन भट्ट से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ग्राम लेंधरा और कुम्हारी में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। उनके साथ दीनू वैष्णव, जगबीर देवार और दो अपचारी बालकों ने मिलकर मकानों के ताले तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने इन चोरों के पास से सोने और चांदी के गहने, चांदी के बर्तन, भगवान विष्णु की मूर्ति और अन्य चोरी का सामान बरामद किया। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी जप्त की गईं। 

 पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि विजय गोपाल और उनकी टीम में शामिल सउनि चित्रांगन चंद्र, प्रधान आरक्षक विजय यादव, झटक्रांति सिदार, आरक्षक दिनेश चौहान, कन्हैया चौहान, मिनकेतन पटेल, बिहारी साहू और सूरज सिदार का विशेष योगदान रहा। 

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button