Advertisement Carousel
गरियाबंदछत्तीसगढ़

काम कि तलाश में प्रतिदिन दर्जनों मजदूर दूसरे राज्यों में कर रहें है पलायन

Ad

गरियाबंद से विपिन कुमार सोनवानी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

100 दिनों का रोजगार मुहैय्या कराने में सरकार विफल

Advertisements

देवभोग न्यूज… देवभोग क्षेत्र के मजदूर रोजगार के अभाव के चलते महानगरो कि और पलायन करने को मजबूर है। गर्मी के दिनों में क्षेत्र के लोगों के आजीविका का प्रमुख साधन मनरेगा होता है लेकिन जिले में ऐसी रोजगार मूलक कार्य नहीं हो रही है जिसके चलते यहां के गरीब परिवारों को रोजगार मिल सकें। रोजगार नहीं मिलने के चलते प्रतिदिन दर्जनों मजदूर अपनी रोजी रोटी कि तलाश में महानगरों कि और पलायन कर रहें है। सरकार और प्रशासन के द्वारा रोजगार के लाखों दावों के बाद भी देवभोग क्षेत्र के मजदूर रोजगार कि तलाश में दूसरे राज्य कि और रुख करने को मजबूर हैं।

मनरेगा के तहत् जिले में काम नहीं मिलने के चलते ग्रामीण आजीविका सुरक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है क्यों कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा आजीविका सुरक्षा का प्रमुख साधन है और इससे काम नहीं मिलने के चलते लोगों कि आय और जिवन स्तर पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

जिले में एक लाख से ज्यादा जॉब कार्ड धारी.. अगर जिले कि बात करें तो विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक लाख से ज्यादा जॉब कार्ड धारी वर्तमान में है और देवभोग विकास खण्ड कि बात करें तो 28 हजार से ज्यादा जॉब कार्ड धारी है लेकिन जिले में अगर वर्तमान समय में मनरेगा के तहत् एक्टिव जॉब कार्ड धारी करीब 10 हजार है जिसमें से प्रधानमंत्री आवास में काम करने वाले मजदूर ही है। अगर जिले में रोजगार एवं हितग्राही मूलक काम कि बात करें तो पिछले वर्ष कि तुलना में 10 प्रतिशत से भी कम काम चल रहा है ऐसे में गरीब तपके के लोग रोजगार कि आस कैसे कर सकते है।

पलायन करने वाले मजदूरों ने सुनाई व्यथा… देवभोग क्षेत्र और जिले से बड़ी संख्या में मजदूर पलायन से जहां मनरेगा कि असलियत और सरकार कि विफलता सामने आ रही है। तो वहीं ग्रामीण मजदूरों कि दुर्दशा कि चिंताजनक तस्वीर भी दिखाई दे रही है। देवभोग क्षेत्र से आंध्रप्रदेश जा रहें आदिवासी मजदूर ने बताया कि पंचायत स्तर में मनरेगा के तहत् कोई कार्य नहीं चल रहा है ऐसे में लोगों से कर्जा लेकर चूल्हा जलाना पड़ रहा है। कई श्रमिकों का यह भी कहना है कि मनरेगा योजना सिर्फ़ शौकिया मजदूर , बिचौलिया और साहबों के लिए है आम मजदूर को सही तरीके से रोजगार भी नहीं मिल पाता।

इस सम्बंध में बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने कहां कि मोदी कि गारंटी फैल है और साय साय डबल इंजन कि सरकार फैल है। जिस घोषणा के तहत् जनता को लुभावने वादें किए थे वो धरातल में पूरी तरह से फैल है गर्मी के दिनों में गरीब तपके के मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करानी चाहिए वहीं रोजगार तो नहीं दें रही है और सरकार झूठा सुशासन दिवस मना रही है।

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव..

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button