CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़धमतरी

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया सखी सेंटर और वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण

13229/ 56

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

सुविधाओं का लिया जायजा

धमतरी। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े ने आज धमतरी के अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर और जीवन संध्या वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण कर यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सखी वन स्टाप सेंटर में महिलाओं को एक ही छत के नीचे दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

Advertisements

उन्होंने सखी वन स्टाप सेंटर में अब तक प्राप्त प्रकरणों के बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से पूछा। उन्होंने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं को हर जगह सुरक्षा का एहसास होना चाहिए। इसके लिए उचित वातावरण और जरूरी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश श्रीमती रजवाड़े ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर में आने वाली महिलाओं को समय पर हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के मामलों में पीड़ित महिलाओं सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा निःशुल्क कानूनी, पुलिस, मनोवैज्ञानिक परामर्श, चिकित्सकीय सुविधा एवं साथ ही अस्थायी आश्रय की सुविधा प्रदान की जाती है। महिलाओं की मदद हेतु टोल फ्री नंबर 181 भी जारी किया गया है।
  मंत्री श्रीमती रजवाड़े ने रूद्री स्थित जीवन संध्या वृद्धाश्रम का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने उपस्थित बजुर्गो से आत्मीय बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को फल वितरण भी किया।  मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने आश्रम में बुजुर्गो के भोजन, मनोरंजन, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी पूछा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिव्यांग बजुर्गो और अधिक उम्र के वृद्धों को आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग एवं उपकरण दिये जायें, ताकि वे अपनी दैनिक दिनचर्या को आसानी से पूरा कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने वृद्धजनों के रहने के कमरों और वॉशरूम आदि का भी निरीक्षण किया। श्रीमती रजवाड़े ने वृद्धजनों को पौष्टिक भोजन कराने, उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने, बीमार वृद्धों का समय पर समुचित इलाज कराने के भी निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने समय-समय पर वृद्धजनों को भ्रमण पर ले जाने और उनकी पसंद के अनुसार बागवानी या अन्य दूसरे काम आदि भी करने की व्यवस्था के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर संचालक समाज कल्याण श्रीमती रोक्तिमा यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक श्री पदुम सिंह एल्मा, कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button