छत्तीसगढ़
नियम तोड़े तो रद्द होगा लाइसेंस: देर रात पार्टी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजधानी के होटल-बार पर पुलिस की दबिश, देर रात शराब पार्टी पर सख्ती

रायपुर. राजधानी के क्लबों में देर रात तक नशे की पार्टियां चलने की शिकायत पर पुलिस ने शहर के आधा दर्जन होटल, क्लब, कैफे और बार में दबिश दी. Vip रोड स्थित हाइपर क्लब, ip क्लब, एल्सवेयर, कोपायको, ऑन द रॉक्स में पुलिस ने छानबीन कर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी. इस रेड कार्रवाई में एडिशनल एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल थे.
Advertisements
Advertisements