छत्तीसगढ़बलरामपुर

रात्रि गश्त कर रहे वन विभाग के कर्मचारी हाथी निगरानी करते समय 6 नग लकड़ी सहित पिकअप वाहन को किया जप्त

बलरामपुर से कृष्णनाथ टोप्पो की रिपोर्ट

राजपुर। रात्री गश्त के दौरान हाथी निगरानी में गए वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। वन विभाग की टीम ने रेवतपुर के जंगल से भारी मात्रा में लकड़ी लोड पीकप को जप्त किया है।

Advertisements
Advertisements


घटना बीती रात लगभग दो बजे की है। रेवतपुर के जंगलों में हाथी के निगरानी में लगे वन विभाग के कर्मचारी रात्री गश्त में थे तभी मुखबीर से सूचना मिली कि बरियों सर्किल के रेवतपुर के जंगल में रेवतपुर बिट के कक्ष क्रमांक P 2563 में लकड़ी तस्कर पीकप क्रमांक UP 65 JT 2926 में 6 नग साल का लट्ठा लोड कर भागने के फिराक में है। जानकारी लगते ही तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी लोड पीकप को जप्त कर लिया है। वन विभाग की टीम को देखकर वाहन चालक इलियास खान एवं उसका भाई रमजान खान मौके से भागने में कामयाब रहे। वन विभाग की टीम ने बताया कि पीकप से 1.914 घन मीटर लकड़ी को जप्त किया गया है जिसकी बाजार मूल्य लगभग 73000 रुपये है। वन विभाग ने भा. वन अधिनियम 1927 की धारा 52(3), 33(1) च,छ. ग. अभिवहन गमन वनोपज 2001 (3)ग व लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 (3) 1 के तहत कार्यवाही करते हुए पीकप को राजसात की कार्यवाही कर रही है।

Advertisements


लकड़ी तस्कर बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र के बताए जा रहे
इस कार्यवाही में उप वनमंडलाधिकारी रविशंकर श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन साहू के दिशा निर्देश पर बरियों सर्किल इंचार्ज एली एलसा मिंज परिक्षेत्र सहायक अमृत प्रताप सिंह वनपाल श्रीमती मालती माझी वन रक्षक प्रमिट कुमार एक्का कुंदन कुमार पैकरा भूपेंद्र प्रताप सिंह एवं पुनीत कुमार सिंह सक्रिय थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button