छत्तीसगढ़जशपुर नगर

डॉ. रेशमा जैन को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में Best Paper Presentation Award में मिला तृतीय स्थान

Advertisements

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के फूड प्रोसेसिंग विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी “Sustainable Practices in Tribal Food System: Integrating Traditional Knowledge with Modern Food Processing Technologies” में देश-विदेश के विभिन्न शोधकर्ताओं ने अपने शोध प्रस्तुत किए।

Advertisements


इस संगोष्ठी में लोयोला महाविद्यालय, जशपुर की प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा जैन ने “Fish Preservation Techniques Practiced by the Oraon Tribe, Jashpur District, Chhattisgarh” विषय पर अपना शोध प्रस्तुत किया। उनके शोध कार्य को विशेष सराहना मिली और Best Paper Presentation Award में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

29 मार्च को आयोजित Valedictory Function में मुख्य अतिथि डॉ. राजेश कुमार दुबे द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

छात्र-छात्राओं को भी शोध कार्य के लिए कर रही प्रेरणा

डॉ. रेशमा जैन न केवल अपने शोध कार्य में आगे बढ़ रही हैं, बल्कि लोयोला महाविद्यालय के पी.जी. प्राणीशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं को भी शोध कार्य में अग्रसर होने के लिए प्रेरित कर रही हैं। उनके मार्गदर्शन में पी.जी. विभाग के छात्रों द्वारा इस संगोष्ठी में शोध का एक छोटा प्रारूप (Abstract) प्रस्तुत किया गया, जिसके लिए सभी को प्रमाण पत्र (Certificate) प्रदान किया गया।

Advertisements


इसके साथ ही, वनस्पति शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती शारदा सिंह ने इस संगोष्ठी में ऑनलाइन शोध प्रस्तुत किया। वहीं, पी.जी. वनस्पति शास्त्र विभाग की छात्राएँ अंजली राठौर और आर्नी मिंज ने भी ऑनलाइन PPT प्रस्तुति दी।

प्राचार्य व परिवार ने दी शुभकामनाएँ

लोयोला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर तेलेस्फोर लकड़ा ने डॉ. रेशमा जैन को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए शोध कार्य को इसी तरह आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, डॉ. जैन के परिवारजन भी उनकी इस सफलता पर अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button