छत्तीसगढ़
जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शासकीय रोलर चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार, झारखंड में बेचने की थी कोशिश

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जशपुर: जशपुर जिले में हुए शासकीय रोलर चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सरबकोंबो क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के एक रोलर की चोरी कर झारखंड में बेचने वाले मुख्य आरोपी मो. तनवीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना अप्रैल 2024 की है, जब रोलर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था, और आरोपी ने उसे क्रेन और ट्रक की मदद से उठाकर झारखंड ले जाकर कबाड़ में बेच दिया।
कैसे हुई चोरी?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मो. तनवीर अंसारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीले रंग की क्रेन के जरिये रोलर को ट्रक में लादकर सरबकोंबो से आरा और सकरडेगा रोड होते हुए झारखंड पहुंचाया। इसके बाद, एक मध्यस्थ की मदद से उसने इस रोलर को कबाड़ व्यापारी को बेच दिया, जिससे उसे 30 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई।
कड़ी पुलिस कार्रवाई से आरोपी काबू में
जशपुर के पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन में विशेष टीम और साइबर सेल की सहायता से आरोपी का पता लगाया गया। साइबर सेल द्वारा मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ कि तनवीर रायपुर में ट्रक चला रहा है, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के बयान के अनुसार, उसने आर्थिक तंगी के कारण इस योजना को अंजाम दिया था। इसके अलावा, झारखंड पुलिस भी तनवीर की तलाश में थी, जिससे अब जशपुर पुलिस ने गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।
Advertisements