CPM SCHOOL
Blog

पुलिस ने वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए भेजा जेल

13229/ 56

पुलिस ने वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए भेजा जेल

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ

लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया पुलिस को मिली बडी सफलता चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया करते हुए जिला कारागार लखीमपुर खीरी भेजा गया है। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। थाना पलिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 279/2024 धारा 74/351/2 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट में अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा क्षेत्राधिकारी पलिया के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पलिया मनबोध तिवारी के नतृत्व में थाना पलिया, थाना भीरा, कवच सेल, एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम गठित कर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।

Advertisements

गठित टीम द्वारा पलिया भीरा, भीरा गोला विभिन्न मार्गो के सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर के अवलोकन से किये गये अथक्क् प्रयासो से अभियुक्त की पहचान मनोज कुमार वर्मा पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा के रूप में हुई । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम पलिया द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त मनोज कुमार वर्मा को ग्राम मेला घाट थाना क्षेत्र पलिया से गिरफ्तार किया गया । मौके से अभियुक्त की तलाशी से एक अदद देशी तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट हिरो स्प्लेन्डर बरामद की गई।

Advertisements

अभियुक्त के पास से बरामद मोटर साइकिल मुकदमें से सम्बन्धित होने के कारण सीज किया गया एवं अभियुक्त के पास से बरामदगी के आधार पर थाना पलिया पर मुकदमा अपराध संख्या 282/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना में शामिल अभियुक्त का सहयोग करने वाले, पलिय बस अड्डे पर माल ढुलाई का काम करने वाले अन्य तीन अभियुक्त रितेश उर्फ मुन्ना, रामासरे, अनुज को अन्तर्गत धारा 61/2 बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा चारों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण। मनोज कुमार वर्मा पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा निवासी अलीगंज थाना गोला  जिला खीरी। रितेश उर्फ मुन्ना पुत्र बनवारी लाल निवासी पलिया खुद थाना पलिया जिला खीरी। राम आसरे पुत्र  सरजू प्रसाद निवासी मोहल्ला पाण्डेय बाबा कसबा व थाना पलिया जिला खीरी। अनुज पुत्र पुरनलाल निवासी ग्राम त्रिकोलिया  थाना सम्पूर्णानगर जिला खीरी।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button