गौशाला में गायों को खिलाएं केला, धनिया, गुड़़ , टमाटर

प्रवीण कुमार थॉमस की रिपोर्ट
सारंगढ़ । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अरुणा अग्रवाल के आदेश पर , श्रीमती मधु अग्रवाल प्रदेश प्रभारी नेत्रदान अंगदान के निर्देश पर शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशिकला अग्रवाल, पूर्व शाखा अध्यक्ष श्रीमती शीला गर्ग के द्वारा गोपाल जी मंदिर गौशाला में गायों को केला , धनिया पत्ती, गुड़ और टमाटर खिलाएं । इस दौरान शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशिकला अग्रवाल ने कहा कि – जितनी भी सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाएं हैं , उन्हें गौ सेवा करनी चाहिए । गौ सेवा नहीं कर सकते तो कम से कम शिवरात्रि , जन्माष्टमी , रामनवमी, दीपावली, नवरात्रि और सनातनी पर्वों में गायों के लिए चारे की व्यवस्था करनी चाहिए और कोशिश यह रहे कि – प्रति दिवस एक गाय को अपने हाथों से चार दे , क्योंकि भारतीय संस्कृति में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है । अगर आपको अपने माता से प्यार है तो आप उनके लिए चारे की व्यवस्था करवाएं और अपने हाथ से चारा खिलाएं ।