अमेरिका के सौतेले व्यवहार के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। अमेरिका के सौतेले ब्योहार के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी जिला इकाई लखीमपुर खीरी की तरफ से जिलाधिकारी खीरी को दिया गया।
निर्वासित भारतियों को क़ैदियों के समान हथकड़िया और बेड़ियां लगा कर वापस भारत भेजा गया। जो कि काफी दुखद है।अमरीकी सदर ट्रम्प के खिलाफ उक्त ज्ञापन के लिए कांग्रेसी प्रातःकाल से ही अम्बेडकर पार्क में सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा होने लगे।और अम्बेडकरजी की मूर्ति के पास बैठ कर सैकड़ों कांग्रेसियों ने अपराह्न तीन बजे तक धरना-प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी खीरी के कार्यालय पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रह्लाद पटेल, हाजी डा०रईस अहमद उस्मानी कार्यवाहक वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, रवि तिवारी, संजय कुमार गोस्वामी, पंकज कुमार शक्ल, राजेंद्र गुप्ता, चन्द्र प्रभा अवस्थी, रामपाल शाक्य, मोहन चन्द्र उत्परेती, कोमल सिंह, संध्या जयसवाल, अब्दुल कवी, हरगोविंद उजागर गूम, अन्जुम कद्र, अब्दुल रहीम खां, बिजेंद्र राठौर, इकबाल खां, राम कुमार वर्मा, जावेद खान आदि सैकड़ों कांग्रेसी शामिल रहे।