छत्तीसगढ़सक्ति

09 फरवरी को आयोजित होगी राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा

Ad

दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण संपन्न

बलरामपुर,राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होगी। परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार राजपुर श्री नरेन्द्र कुमार कंवर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Advertisements
Advertisements


उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 04 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों एवं समस्त वीक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में परीक्षा के नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा एवं शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन के द्वारा केन्द्राध्यक्षों एवं समस्त वीक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी जानकारियों के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

जिले में बनाए गए 04 परीक्षा केन्द्र

राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिले में 04 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें कुल 1134 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1801), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1802), शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर (परीक्षा केन्द्र कोड-1803) एवं शासकीय एकलव्य विद्यालय भेलवाडीह (परीक्षा केन्द्र कोड-1804) में दो पालियांे मे (प्रथम पाली, प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 एवं द्वितीय पाली, दोपहर 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक) आयोजित होगी।

उड़नदस्ता टीम का गठन

आयोजित होने वाली पीएससी परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रवार उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के लिए तहसीलदार रामानुजगंज श्री मनोज पैंकरा को दल प्रभारी व सहायक उप निरीक्षक श्री सुधीर तिर्की एवं महिला आरक्षक संगीता केरकेट्टा को सहायक तथा शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर एवं शासकीय एकलव्य विद्यालय भेलवाडीह के लिए डौरा-कोचली की प्रभारी तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का को दल प्रभारी व सहायक उप निरीक्षक मंजूरानी तिवारी एवं आरक्षक शिवशंकर सिंह की सहायक के रूप में डयूटी लगाई गई है।

परीक्षार्थी आयोग के दिशा-निर्देशों का करें अवलोकन

परीक्षा के नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा ने बताया है कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर दिये गये निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर ले। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो वह स्वयं का दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं कोई भी एक पहचान प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ उपस्थित हो सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार का अनुचित साधन का प्रयोग करते पाये जाने पर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button