छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

शाकॉलेज में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम संपन्न

जिला कलेक्टर धर्मेश साहू ने किया पौधारोपण

सारंगढ़ । शा. महाविद्यालय में जिलाधीश धर्मेश साहू एवं जिले के अधिकारी जिपं सीईओ हरिशंकर चौहान, डीईओ एलपी पटेल, सीईओ  संजू पटेल, सीएमओ राजेश पांडे , प्राचार्य डॉ लहरे एवं अन्य अधिकारीयों ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले वृक्षारोपण कियें । कार्यक्रम महाविद्यालय के उ छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण का संदेश देने और उन्हें मोटिवेट करने का एक बड़ा मंच साबित हुआ । कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि – छात्र अपने गांव, वार्ड, मोहल्ले में वृक्षारोपण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे और उस पर पहल करेंगे । इस उद्देश्य से महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया है । अब्बास अली ने कहा कि – वृक्षारोपण के साथ पौधे सुरक्षित रखने व उनकी देखभाल श्रमजीवी पत्रकार संघ और पत्रकार साथी समय निकालकर करेगें ।

इन्होंने किया वृक्षारोपण – धर्मेश साहू जिला कलेक्टर हरिशंकर चौहान जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ डी आर लहरे, एलपी पटेल जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ श्रीमती संजू पटेल, राजेश पांडे सीएमओ नपा, कौशल ठेठवार खेल व युवा कल्याण जिला प्रभारी, फकीरा यादव सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, डॉक्टर आरबी तिवारी पशु विभाग, जोगेंद्र सिंह ठाकुर रेंजर वन विभाग, अब्बास अली सैफी, गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष, भरत अग्रवाल संरक्षक, रामकुमार थूरिया जिला महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष गण गोपेश रंजन द्विवेदी सारंगढ़, धर्मेश साहू भटगांव, राहुल पांडे सरसींवा, अश्वनी साहू बरमकेला, जिला उपाध्यक्ष राजमणि केसरवानी, ओम केसरवानी, रामकिशोर दुबे, प्रदीप पटेल संदीप शर्मा, कैजार हुसैन, मुकेश साहू अधिवक्ता, गजेंद्र राजपूत, गौतम बंजारे, इंद्रजीत सिंह मेहरा ,दिलीप टंडन, अरुण निषाद,राजा खान, धीरज बरेठ, शालिक साहू, संतोष , मणिशंकर, सुभाष, हसन, सतधनु सारथी, उमाशरण तिवारी, बादल सोनी, किशोर भारद्वाज, कोसीर से रामधन श्रीवास, राजू दास, राजेश बरमकेला से राजू नायक, कबीर दास, शोभा, सरसीवा भटगांव बिलाईगढ़ से प्रकाश दीवान, रमेश मनहर, गोपी अजय, हेमंत पटेल, सोनू साहू, चित्रसेन द्वितलहरे, योगेश केशरवानी, सतीश जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव, प्रो उसतराम पटेल, प्रसन्न शर्मा, बलभद्र देवांगन, नेताम जी, शैलेंद्र प्रधान शिक्षण स्टाफ और छात्रगण पत्रकार साथी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button