शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
कुनकुरी/ नगर पंचायत कुनकुरी में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय व माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साय के द्वारा नगर पंचायत कुनकुरी द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के तारतम्य में अधो संरचना मद में सड़क प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट पोल विस्तार का कार्य की स्वीकृति प्रदान किया गया है जिससे सड़के रोशनी से भर जाएगी
इस संबंध में नगर पंचायत कुनकुरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण कुमार उपाध्याय द्वारा बताया गया कि शासन के द्वारा नागरिकों की सुविधा हेतु प्रथम चरण में अधो संरचना मद से जय स्तंभ चौक से पौनी पसारी पौनी पसारी चौक से गड़ा कटा गेट वह आर्या होटल से मंगल भवन टाकीज़ चौक से रेमते रोड तक का कार्य वर्तमान में स्वीकृत किया गया है।
कार्य प्रारंभ किया गया है नागरिकों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा आगामी समय में नगर में सभी वार्ड लाइट से रोशन हो जाएंगे आगामी समय पर नगर में और भी वार्डों में प्रकाश व्यवस्था की जाएगी नगर पंचायत कुनकुरी नागरिकों की बेहतर सेवा हेतु सदैव तत्पर है