30 पैकेट खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ प्रत्येक में 01-01 किलो ग्राम 30 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,00,000 रूपये।
एक ग्रे रंग का मारूती सुजुकी स्वीप्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 15 डी जेड 9430 कीमती 3,00,000 रूपये एक नग की पेड मोबाईल कीमती 1000 रूपये जुमला कीमती 6,01000 रूपये
जिला सारंगढ बिलाईगढ के पुलिस मुखबीर की सूचना पर थाना सरिया के सामने मेन रोड पर उडीसा की ओर से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार चालक द्वारा कार में 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को सरिया पुलिस द्वारा जप्त करने की सफलता हासिल हुई है।
मुखबीर सुचना मिला कि एक ग्रे रंग का स्वीप्ट डिजायर कार क्र0 सीजी 15 डी जेड 9430 का चालक अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ओडिसा राज्य से कंचनपुर-सरिया (छ0ग0) होते इलाहाबाद (प्रयागराज) उत्तर प्रदेश राज्य की ओर जाने
मुखवीर द्वारा बताये अनुसार एक ग्रे रंग का मारूती स्वीप्ट डिजायर कार क्र0 सीजी 15 डी जेड 9430 को रोककर कार चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम दुर्गा नाथ पाण्डेय हन्टरी थाना चान्हु जिला राची झारखण्ड का रहने वाला बताया पुछताछ कर कार का तलाशी लिया गया जो उपरोक्त कार के सामने दोनो सीट के नीचे गुप्त चेम्बर अंदर एवं पीछे डिक्की के गुप्त चेम्बर के अंदर कुल 30 पैकेट खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ जिसके भीतर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला जिसको ndps के तहत जेल दाखिल किया गया।
Back to top button