Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

शराबखोर, हो जाओ सावधान,जशपुर पुलिस की मुस्तादी से  मचा हड़कंप

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

➡️  शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ने लगा महंगा
➡️ इस साल 50 से अधिक शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही
➡️ पुलिस ऐसे तत्वों को न्यायलय में पेश कर रही और लग रहे हैं 10,000 रु का जुर्माना
➡️ बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस हुई सख्त

➡️ कल दिन भर में  जशपुर पुलिस द्वारा  महा अभियान चला 308  लोगों के ऊपर की गई कार्यवाही,1,15,400रु   से अधिक का काटा  चालान

Advertisements

                
        गौरतलब है कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा जिले में लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि लोग यातायात नियमों के पालन के महत्व को समझें, जिससे कि आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
                    जशपुर पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के साथ ही, यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त चालानी कार्यवाही भी की जा रही है, जिससे कि लोग यातायात नियमों के पालन हेतु सजग रहें।
            इसी तारतम्य में दिनांक 15.01.25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा- निर्देश पर जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में वाहन चेकिंग महा अभियान चलाया गया। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने के 10 प्रकरण, जिसे न्यायलय पेश किया गया है, बिना हेलमेट वाहन चलाने के 59 प्रकरण, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के 46 प्रकरण, ओवर स्पीड वाहन चलाने के 2 प्रकरण तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के 191 प्रकरण इस प्रकार कुल 308 प्रकरणों में एक लाख पंद्रह हजार चार सौ रुपए की चालानी कार्यवाही की गई।


         जशपुर पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है , इस वर्ष 50 से अधिक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की  गई है, पुलिस ऐसे तत्वों को न्यायलय में पेश कर रही है, जहां 10,000 रु जुर्माना लगाया जा रहा है।
         वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोगों को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवम हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही पुलिस चालानी कार्यवाही करके कठोर मैसेज भी दे रही है कि ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा, यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button