Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

समाज कल्याण विभाग द्वारा सक्षम शनिवार की थीम पर दिव्यांगों के लिए UDID बनाने हेतु शिविर आयोजित किया

समाज कल्याण विभाग की पहल से सभी दिव्यांगों को विशिष्ट पहचान पत्र UDID का मिल रहा लाभ

पेंशन,दिव्यांग सहायक उपकरण जैसी सरकारी सुविधा लेने के लिए UDID प्रमाण पत्रx आवश्यक

आए हुए दिव्याँगजनों को नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ संकल्प दिलाया गया

Advertisements

सारंगढ़ । समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से 18.01.2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र UDID बनाने हेतु प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया । विभाग द्वारा सक्षम शनिवार की थीम पर प्रत्येक माह आयोजित हो रहे प्रमाणीकरण शिविर से अनेक दिव्यांग जन लाभान्वित हो रहे हैं।
समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्देशन में आयोजित शिविर में सीएचएमओ डॉ एफआर निराला, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, डीपीएम नंदलाल इजारदार , बीएमओ डॉ आर एल सिदार, डॉ बीपी साय, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रूपेंद्र साहू, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ डोलेश्वर पटेल, नेत्र सहायक अर्जुन बेहरा, ऑडियोलॉजिस्ट चक्रधर पटेल, नेल्सन साव, कैंप सहायक एमआर महेश का विशेष योगदान रहा ।


शिविर में उपस्थित 136 दिव्यांग जनों में से 111 दिव्यांग जनों को UDID हेतु चिन्हित किया गया , साथ ही जरूरत मंद दिव्यांगजनों को उचित परामर्श दिया
गया । शिविर में दिव्याग्जनों को मिल रही सुविधा से दिव्यांग और उनके परिजनो में खुशी की लहर देखी गई।
शिविर में कुल पंजीयन 136
UDID हेतु चिन्हित 120 , जिसमें दृष्टि बाधित के 18,अस्थिबाधित के 67, मानसिक मंद के 08 ,श्रवण बाधित के 20, सिकिल सेल के 6, सेरेब्रल पल्सी के 01 दिव्यांग का विशिष्ट पहचान पत्र UDID बनाने हेतु पंजीयन हुआ।
शिविर में आए दिव्यांग जनों को विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ संकल्प दिलाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button