सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 151 किलो गांजे के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, पूर्व विधायक के दामाद भी शामिल
सारंगढ़ से प्रवीण थॉमस की रिपोर्ट
सारंगढ़-बिलाईगढ़: सारंगढ़ पुलिस ने डोंगरीपाली थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 151 किलो गांजे की तस्करी का खुलासा किया है। इस मामले में पूर्व विधायक किस्मत नंद के दामाद सूर्यकांत नाग सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह पहला मामला है जिसमें पुलिस ने गांजा तस्करी से जुड़े सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
20 दिसंबर को डोंगरीपाली पुलिस ने घेराबंदी कर एक इनोवा वाहन (क्रमांक CG 06GV8111) से 151 किलो गांजा बरामद किया था, लेकिन तस्कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। लंबे समय तक चलने वाली खोजबीन के बाद पुलिस ने फरार आरोपी सूर्यकांत नाग को जिला बलांगिर, उड़ीसा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में एक और आरोपी क्षमानिधी साहू को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खातों को भी होल्ड कर दिया है, और मामले की पूरी जांच जारी है। पुलिस वाहन मालिक से भी पूछताछ कर रही है ताकि तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।