छत्तीसगढ़सारंगढ़

पालकों और शिक्षकों की हुई बैठक शिक्षा को लेकर चर्चा – परिचर्चा हुई।

लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर/ सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार संकुल केंद्र कोसीर के स्थानीय बालक आश्रम शाला में दोपहर 1:00 बजे संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में संकुल के शिक्षक एवं पालक उपस्थित रहे ।
छत्तीसगढ़ राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान एवं छात्र – छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए पलकों और शिक्षकों में ताल – में स्थापित के लिए यह आयोजन रखा गया था ।इस बैठक में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12 बिंदु पर विशेष चर्चा एवं परिचर्चा हुई ।पालक और शिक्षकों ने इस बैठक में अपनी अपनी बात रखे ।
चर्चा कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी सरस्वती देवी की तैल पर पूजा अर्चना किया गया । वहीं अतिथियों का स्वागत किया गया।

Advertisements
Advertisements


शिक्षा को लेकर पालक और शिक्षकों की चर्चा में प्रमुख रूप से शिक्षक विजय महिलाने ,थानेशवर चंद्रा ,कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सीमा मिंज , जनप्रतिनिधि सरपंच लाभो राम लहरे , श्रीमती देव कुमारी लहरे ,जिला नोडल अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ,वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,शिक्षक उत्तम कुर्रे ने गीत गाकर शिक्षा के महत्व को बताया ,पालकों ने भी शिक्षकों को कहा स्कूल में बेहतर पढ़ाई कराएं ।वही संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्कूल के प्राचार्य एस पी भारती ने आभार व्यक्त किया
बैठक में शिक्षा को लेकर चर्चाएं हुई पालकों को सीधा सीधा स्कूल से जुड़ने की बात सामने आए ।

Advertisements


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य एस पी भारती ,जिला नोडल अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव , वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,हाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती सीमा मिंज, शिक्षक थानेश्वर चंद्रा , विशेषवर खरे ,विजय महिलाने , उत्तम कुर्रे , गोवर्धन सोनी ,संकुल समन्वयक बेदप्रकाश आनंद,
जनप्रतिनिधि लाभो राम लहरे ,श्रीमती देव कुमारी लहरे ,आदर्श नव युवक कल्याण संगठन अध्यक्ष भैरव नाथ
जाटवर,फुलकुमार विश्वकर्मा , श्रीमती संवरीन लहरे , राम गोपाल बंजारे , राधेश्याम जायसवाल उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button