छत्तीसगढ़बलरामपुर

भाजपा मंडल अध्यक्ष के माता-पिता के नाम अवैध पंजीयन कर फर्जी गिरदावरी कर समिति में धान खपाने की कोशिश नाकाम

दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

तहसीलदार के समीप लिखित शिकायत कर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

चांदो। भाजपा मंडल अध्यक्ष का अवैध पंजीयन कर समिति में धान खपाने की कोशिश नाकाम, तहसीलदार के समीप लिखित शिकायत कर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है। जिस पर तहसीलदार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए। 1 जनवरी 2025 का दो टोकन निरस्त कर दिया।

Advertisements
Advertisements


सूत्रों के अनुसार मामला बलरामपुर जिला अंतर्गत चांदो तहसील का है। कंदरी मंदिर के पूर्व पुजारी गणेश प्रसाद शुक्ला पिता भुनेश्वर शुक्ला,श्रीमती कलावती पति गणेश प्रसाद शुक्ला जो चांदो भाजपा  मंडल अध्यक्ष के माता और पिता है।
31 दिसंबर 2024 को ग्राम पंचायत कंदरी निवासी मुजफ्फर खान ने लिखित शिकायत चांदो तहसीलदार दानिश परवेज को दिया की कंदरी निवासी शिव शंकर शुक्ला माता श्रीमती कलावती पति गणेश शुक्ला के द्वारा फर्जी तरीके से तीन प्लाट का रजिस्ट्री करा लिया गया जबकि मैं एक प्लाट बेचा था। विवादित भूमि पर मैं काबिज हूं। कलावती के द्वारा कोई खेती नहीं किया जा रहा है। परंतु विभाग को गलत जानकारी देकर धान बेचने के लिए गिरदावली करकर धान पंजीयन कर लिया गया जालसाजी करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको धान बेचने से तत्काल रोका जाए यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। तत्काल धान बेचने से रोका जाए।


दूसरा शिकायत 1 जनवरी 2025 को तहसील कार्यालय में लिखित शिकायत में कहा गया कि कंदरी निवासी गणेश शुक्ला ग्राम सोनवर्षा ग्राम पंचायत गौतमपुर में गणेश प्रसाद के नाम पर खसरा नंबर 240/15 पर 2.0230 हेक्टेयर दर्ज है। ग्राम पंचायत गौतमपुर सोनवर्षा निवासी लवंग केरकेट्टा पिता चौठा एवं स्वारथ केरकेट्टा जाति उरांव द्वारा लिखित शिकायत चांदो तहसीलदार दानिश परवेज से किया। जिसमें साफ तौर पर शिकायत में लिखा है गणेश शुक्ला पिता भुनेश्वर शुक्ला ग्राम पंचायत कंदरी का निवासी है जिनके द्वारा फर्जी तरीके से हमारे पूर्वजों के काबिज की भूमि को अपने नाम कर लिया है। जिस भूमि पर कभी भी गणेश शुक्ला काबीज नहीं है। मिली भगत कर इस जमीन का रकबा दिखाकर गिरदावली कराकर धान बेचने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको धान बेचने से तत्काल रोका जाए।
फरियादी का फरियाद सुनकर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शिकायत पर तहसीलदार दानिश परवेज ने दो टोकन को निरस्त कर कारवाही किया।



सूत्रों का माने तो नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ला के द्वारा सहकारी समिति में बिचौलियों का काम लंबे समय से करते आ रहा है फर्जी कूट रचित राजस्व विभाग अधिकारी कर्मचारियों से साथ गांठ कर सरकारी जमीन का बंदर बाट करते हुए कुछ जमीन अपने नाम कर लिया और लगातार शासन को चूना लगाने का काम कर रहा है। लंबे समय से फर्जी रकबा बनवाकर विभाग को गलत जानकारी गुमराह कर गिरदावली करकर सैकड़ो बोरी धान सहकारी समिति में खपाने का काम किया जा रहा है।
कार्यवाही को देखकर समिति में आए किसानों का कहना है कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष अगर ऐसे कामों में सन लिप्त होगा तो फिर किसानों का सम्मान कैसे होगा एक और जहां सरकार किसानों का सम्मान कर रही है वही मंडल अध्यक्ष बनकर खुद अपनी ही सरकार को चूना लगाने का काम कर रहा है।
अब देखने वाला बात होगा कि जिस तरीके से अधिकारी कर्मचारी आम लोगों के ऊपर कार्यवाही करती है,वहीं खास लोगों के ऊपर नत-मस्तक ना हो जाए।
भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ला के पास बिना खेती किए सैकड़ो क्विंटल धान कहां से आ गया अभी देखने वाली बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button