Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़रायपुर

काव्य संग्रह नन्हीं किरण का हुआ विमोचन

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
रायपुर । संकेत साहित्य समिति के बैनर तले पल्लवी झा ‘रूमा’ के काव्य संग्रह ‘नन्हीं किरण’ का विमोचन प्रथम सत्र में
माँ सरस्वती की पूजा -अर्चना के पश्चात वरिष्ठ इतिहासकार डॉ.रमेन्द्र नाथ मिश्र के मुख्य आतिथ्य , आचार्य अमरनाथ त्यागी की अध्यक्षता एवं डॉ.सुधीर शर्मा , रामेश्वर शर्मा ,संजीव ठाकुर एवं समाजसेवी राकेश ठाकुर के विशिष्ट आतिथ्य तथा मुख्य समीक्षक  डॉ. माणिक विश्वकर्मा नवरंग’ के कर कमलों से वृंदावन हॉल रायपुर में शनिवार दिनांक 28 दिसंबर को संपन्न हुआ। नन्हीं किरण की कविताओं के संदर्भ में पल्लवी झा ने कहा कि यह संग्रह उनकी बचपन से लेकर अबतक की खट्टे मीठे अनुभवों की भावाभिव्यक्ति का परिणाम है। मुख्य समीक्षक डॉ. माणिक विश्वकर्मा नवरंग’ ने नन्हीं किरण की कविताओं के विविध रूपों एवं भावों की व्याख्या करते हुए उन्हें अनुभव और अनुभूति का बेजोड़ नमूना निरुपित किया। मुख्य अतिथि डॉ.रमेन्द्र नाथ मिश्र ने साहित्यकार को लोक कल्याण की भावना से प्रेरित होकर सृजन करना चाहिए और यह कर्म कवयित्री बख़ूबी कर रही है कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमरनाथ त्यागी ने कहा कि नन्हीं किरण में प्रकृति एवं प्रवृत्ति का सुन्दर चित्रण दिखाई देता है।रामेश्वर शर्मा ने कवयित्री के चिंतन की विविधता एवं संजीव ठाकर ने पल्लवी के समर्पण भाव की प्रशंसा की। राजनांदगांव से पधारे राकेश ठाकुर ने कवयित्री की काव्य यात्रा का रोचक संस्मरण सुनाया । प्रथम सत्र का सफल संचालन सुमन शर्मा बाजपेयी ने एवं आभार प्रदर्शन गणेश दत्त झा ने किया। कार्यक्रम के दौरान नन्हीं किरण की रचयिता पल्लवी झा का तथा शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कांकेर से पधारीं शिक्षाविद श्रीमती किरण झा को संकेत साहित्य समिति की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आयोजित काव्य गोष्ठी में अंचल के जिन सुपरिचित रचनाकारों ने विविध विधाओं की रचनाएँ प्रस्तुत कीं उनमें आचार्य अमरनाथ त्यागी , राजकुमार द्विवेदी,पूर्वा श्रीवास्तव, सुषमा पटेल, अनिता झा,सुमन शर्मा बाजपेयी ,विजया ठाकुर, सीमा पांडे, अंबर शुक्ला अंबरीश, चेतन भारती, शिवानी मैत्रा, यशवंत यदु, छबिलाल सोनी, राजेंद्र ओझा, मृणालिका ओझा, बीबीपी मोदी, श्रवण चोरनेले, डॉ.रविन्द्र सरकार, श्रद्धा झा, डॉ.सुभाष दत्त झा, अनिल श्रीवास्तव जाहिद, पंखुरी मिश्रा ,गोपाल सोलंकी, नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा, अनुरमा शुक्ला, डॉ.मीता अग्रवाल , वृंदा पंचभाई, रीना अधिकारी, श्रद्धा पाठक,इक़बाल अहयद अंजान, निवेदिता वर्मा, नीलिमा मिश्रा, डॉ.पूर्वा शर्मा, प्राची ठाकुर  एवं इन्द्रदेव यदु के नाम प्रमुख हैं।द्वितीय सत्र का आभार प्रदर्शन श्रद्धा झा ने एवं संचालन  सुमन शर्मा बाजपेयी ने किया। कार्यक्रम में चौपाल के संपादक डॉ.दीन दयाल साहू , वरिष्ठ साहित्यकार सुरेन्द्र रावल एवं आर.डी अहिरवार सहित सौ से अधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संकेत साहित्य समिति के संस्थापक एवं  प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. माणिक विश्वकर्मा नवरंग’ ने अभिनव आयोजन के लिए नन्हीं किरण की रचयिता संयोजिका पल्लवी झा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button