Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़सरसींवासारंगढ़ - बिलाईगढ़

सरसीवां योद्धा मिनी मैराथन 2024 का शानदार आयोजन

सारंगढ़ से प्रवीण थॉमस की रिपोर्ट

राज्य स्तरीय मैराथन में 183 धावकों ने लगाई दौड़,मैराथन दौड़ का यह लगातार चौथा वर्ष

सरसीवां:- सरसीवां में राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन चतुर्थ वर्ष किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ व्यवसायी मनीष केड़िया एवं समाजसेवी गोपी साहू, कान्हा अग्रवाल, शिवरात्रि केशरवानी ने भारत माता की पूजा अर्चना कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ पेंड्रावन रोड पर आयोजित की गई। दौड़ पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मनीष केड़िया थे,

Advertisements

अध्यक्षता गोपी साहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरसीवां पूर्व सरपंच नीतीश बंजारे, समाजसेवी गोरेलाल साहू, देवकुमार साहू, हास्टल अधीक्षक भूषण राय, थाना प्रभारी सरस्वती कौशिक, व्याख्याता कमलेश साहू, दीपक पांडेय राजेश कुमार आदि उपस्थित थे। आयोजन के संबंध में समिति के सदस्य ललित साहू ने बताया कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का यह लगातार चौथा वर्ष है। इस वर्ष महिला एवं पुरुष वर्ग के साथ स्थानीय स्कूली छात्रों का मेराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 99 पुरुष प्रतिभागी एवं 39 महिला प्रतिभागी एवं 45 स्कूली छात्रों ने भी भाग लिया। मैराथन दौड़ को लेकर सरसीवां सहित आसपास के गांव के लोगों  में भारी उत्साह रहा। प्रातः 7 बजे से ही दौड़ देखने के लिए कतार बद्ध खड़े थे।

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश बंजारे ने कहा कि सरसीवां में राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने मिल्खा सिंह के रूप प्रसिद्ध एक बुजुर्ग धावक के प्रतियोगिता में भाग लेने पर कहा कि खेल में जीतना जरूरी नहीं भाग लेना बड़ी बात है। देवकुमार साहू ने कहा कि आयोजक समिति के युवाओं के साथ साथ धावकों के जोश और जुनून सरसीवां की सड़कों पर नज़र आ रहा था। समारोह को मनीष केड़िया, गोपी साहू ने भी संबोधित किया।


पुरुष वर्ग में पुकेश्वर, महिला वर्ग में नीता प्रथम
     पुरस्कार वितरण समारोह में जब विजेताओं के नामों की घोषणा की गई तो पूरा मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पुरुष वर्ग में विजेता बनने का गौरव राजनांदगांव के पुकेश्वर को मिला, जिन्होंने 5 किलोमीटर  की दूरी को 16 मिनट 8 सेकंड में पूरा किया। पिछले वर्ष रतनपुर के मनीष ने 5 किलोमीटर की दूरी को महज 15 मिनट 17 सेकंड में तय किया था। द्वितीय स्थान चंद्रप्रकाश पामगढ़, तृतीय ओमकार वर्मा बेमेतरा, चतुर्थ  अनिल यादव पामगढ़ , पंचम दिनेश कश्यप पामगढ़, महिला वर्ग में प्रथम नीता सलामे राजनांदगांव, द्वितीय प्रियंका भिलाई, तृतीय धात्री साहू दुर्ग, चतुर्थ मनीषा तिग्गा खम्हारडीह, पंचम स्थान मीरा बेमेतरा को मैडल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूली छात्रों के लिये 3 किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता अयोजित की गई थी जिसमें बालक वर्ग में समीर साहू धोबनी प्रथम, लोकेश सारंगढ़ द्वितीय, राहुल सरसीवां तृतीय, नारायण चतुर्थ, मुकेश गुढ़ियारी पंचम स्थान हासिल किया। इसी तरह बालिका वर्ग में लीना साहू सरसीवा प्रथम, सुनीता नेताम घरजरा द्वितीय, लीलावती मुछमलदा तृतीय, रेखा खम्हारडीह चतुर्थ, इंदु खम्हारडीह पंचम स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के धावक शिवप्रसाद बिलाईगढ़ एवं गुलजारीलाल डंडाइडीह को पुरस्कृत किया गया।

इन धावकों को भी मिला सम्मान
मैराथन दौड़ में भाग लेकर उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले सूरज निषाद बालोद, राजेश बिलासपुर, भोजराम साहू कसडोल  असलेश सूरजपुर, दिनेश पामगढ़, अरुण सलखंड, आकाश विश्वकर्मा सरायपाली, सुनील कसडोल, मनीष रतनपुर, भीखम बालोद, राहुल रतनपुर, ओमप्रकाश डिक्सी, पूनम यादव बालोद, नारायण बोइरडीह, गेंदलाल जोरा, जयप्रकाश पामगढ़, सरिता बरभाठा, पूर्णिमा रायगढ़, अंशुमाला बलरामपुर, ज्योति पामगढ़, खीरबाई सारंगढ़, प्रेमलता गगोरी, सरोजिनी खम्हारडीह,  चंद्रिका कोसीर, दुर्गा शक्ति, सरिता खम्हारडीह, चांदनी कोरबा, सुहानी रायगढ़, फुलेश्वरी सरधाभाठा, मंजू सरसीवां, कौशल्या गगोरी को सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ के मिल्खा सिंह ने लोगों का दिल जीता
सरसीवां योद्धा मिनी मैराथन- 2024 का शानदार आयोजन देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में दूर दूर से धावक  सरसीवां पहुंचकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि क्षेत्र वासियों को रोमांचित कर दिया। जब 80 वर्ष की उम्र के लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं, उस उम्र में कोई प्रतिभागी मैराथन में भाग ले तो लोगों का आश्चर्यचकित होना स्वाभाविक है। छत्तीसगढ़ के मिल्खा सिंह के नाम से प्रसिद्ध 85 वर्षीय सरजू प्रसाद ने भी युवाओं के हौसला अफजाई के लिए न सिर्फ मौराथन की दौड़ लगाई बल्कि लोगों का दिल जीत लिया।


इनका रहा योगदान
प्रतियोगिता को सफल बनाने में पूनमसिंह साहू,भागवत साहू, चैतन्य साहू, शंभू टंडन, धात्री नायक, दीपक पांडेय, नेहा साहू, वासुदेव साहू, आयोजक सदस्य ललित साहू, पंकज साहू, कलश कर्ष, किशनलाल कोसरिया, प्रिंस बारेठ, महेंद्र साहू, भाग्यप्रताप, अभय साहू, अनुज सहित स्काउट्स,गाइड्स, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह साहू एवं भागवत साहू ने तथा आभार व्यक्त ललित साहू ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button