छत्तीसगढ़महासमुंद

राज्य स्तरीय आवासीय आत्मरक्षा कूडो प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन

जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के मार्गदर्शन में कूडो एसोसिएशन महासमुंद द्वारा 5 दिवसीय आवासीय आत्मरक्षा कूडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 20 से 24 दिसंबर तक यज्ञ शाला भवन सिरपुर में किया जा रहा है जिसमें 16 जिले से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया है 22 दिसंबर को कूडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजा कौशल जी एवं उनके साथी ट्रेनर भूपत साहू , द्रविड़ ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण दिया जिसमें कूडो खेल का प्रशिक्षण दिया गया। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार घृतलहरे खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद कार्यक्रम में उपस्थित होकर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कूडो खेल के विषय में जानकारी देते हुए कहा यह खेल भारत सरकार एवं खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ से मान्यता प्राप्त खेल है खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल है एवं खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में मेडल लगने से शासन द्वारा नगद राशि एवं खेल अलंकरण भी देने का शासन का योजना है ।

Advertisements
Advertisements

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विभाग विभाग महासमुंद समीर पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा युवक युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का अवसर मिल रहा है इससे युवा पीढ़ी नशामुक्त होंगे शरीर स्वस्थ रहेगा एवं गलत राह मै जाने से रुकेंगे एवं आपका भविष्य बनायेंगे। इस अवसर पर जांजगीर जिला के कोच सेन्सई अखिलेश कुमार आदित्य भी अपने टीम के साथ ट्रेनिंग मे उपस्थित थे और ट्रेनिंग मे बेल्ट ग्रेडिंग का एग्जाम भी लिया गया जिसमे विनय थवाईत, पूजा नेताम,निखिल बघेल,युगन्ता पटेल, युवराज पटेल, हिमांशु नेताम, और अरमान ताम्रकार इन सभी छात्रो अच्छा प्रदर्शन किया और बेल्ट एग्जाम मे पास हुए ये सभी rainbow public school चाम्पा के छात्र है इनकी सफलता पर स्कूल संचालक  आशीष अग्रवाल जी ने छात्र और सेन्सई अखिलेश आदित्य को बधाई और अच्छे भविष्य के लिये शुभकामनायें व्यक्त किये l

Advertisements

आयोजक उपेंद्र प्रधान,डीजेंद्र कुर्रे  सी एल साहू,धनुर्जय चौधरी, तुलेश त्रिवेदी , रवीना साहू, रघुनाथ नेताम,बाला राम , भगवती महेश्वरी , अखिलेश आदित्य, मीरा पंडा राकेश साहू दीपक निषाद विजय चक्रधारी योगेश साहू निरंजन साहू विद्या सागर प्रजापति आदि सभी कोच ने जिला प्रशासन एवं उपस्थित सभी कोच अतिथियों का आभार व्यक्त किया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button