Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

अशोका पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का प्रथम दिवस

आज दिनाँक-21/12/2024(शनिवार) को स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ।प्रतिवर्ष की भाँति विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को द्विदिवसीय रखा गया है।आज विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का प्रथम दिवस था,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री जगन्नाथ पाणिग्राही (भाजपा नेता),विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय श्री अरुण मालाकार(अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी), आदरणीय श्री अरविंद हरिप्रिया(भाजपा नेता)एवं आदरणीय श्री विजय तिवारी(अध्यक्ष, बार एसोसिएशन सारंगढ़) का शुभागमन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ किया गया।अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए व बेच पहनाते हुए किया गया। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा आकर्षक स्वागत गीत व स्वागत नृत्य के प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।कक्षा-8वीं की छात्रा शिप्रा नंदे के ओड़िशी नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया।नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने नृत्य, गीत, कविता, प्रहसन, मूक अभिनय आदि अलग-अलग विधाओं के माध्यम से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।आदरणीय पाणिग्राही जी ने अपने उदबोधन में कहा कि अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बेहतर स्कूल का चयन करना सबसे आवश्यक है एवं अशोका पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है।आदरणीय मालाकार जी ने अपने उदबोधन में कहा कि अशोका विद्यालय पूरे सारंगढ़ क्षेत्र को अपने शिक्षा के प्रकाश पुंज से प्रकाशित कर रही है।आदरणीय हरिप्रिया जी ने कहा कि अशोका विद्यालय संचालन समिति का उद्देश्य मोटी फीस लेकर धन कमाना नहीं है बल्कि कम फीस में ही क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सारंगढ़ को एक नई पहचान दिलाना है। विद्यालय के प्राचार्य श्री जे.मिश्रा जी ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया, जिसमें उन्होंने विद्यालय के उपलब्धियों को मंच के सम्मुख रखा।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर श्री राजेश अग्रवाल(संरक्षक, एपीएस),श्री संजय भूषण पाण्डेय(सीईओ, एपीएस),श्री अजेश अग्रवाल(संचालक, एपीएस) एवं श्री संजय अग्रवाल(अध्यक्ष, एपीएस) कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे।समस्त अतिथियों को विद्यालय संचालन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।को अंत मे कंस वध की प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिवस का समापन हुआ।आज (रविवार) विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का द्वितीय दिवस है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button