छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला सह किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

सक्ति से दीपक यादव की रिपोर्ट

Advertisements

सक्ती के कन्नौजिया भवन, पोरथा में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सक्ती में मुख्यमंत्री  साय सरकार के नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ की थीम पर जनादेश परब मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सक्ती जिले के कन्नौजिया भवन, पोरथा में जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम व सभी विकासखंड स्तर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा किसानों के लिए प्रेषित संदेश विष्णु की पाती का वितरण किसानों को किया गया l जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अशोक जांगडे, जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार, जनपद पंचायत सक्ती अध्यक्ष  राजेश राठौर, जनपद उपाध्यक्ष  ममता पटेल, जनपद पंचायत सदस्य  मधु राठौर, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो सहित जिले के सभी ब्लॉक से बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न प्रगतिशील किसानों को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा कृषि विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओ के तहत हितग्राहियों को स्प्रिंक्लर किट व सिंचाई पम्प, मत्स्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को आइसबॉक्स, उद्यानिकी विभाग द्वारा हितग्राहियों को उद्यानिकी एवं साग सब्जी के पौधों का वितरण भी किया गया।
     जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आज कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l श्रीमती सिदार ने कहा कि भारत को कृषि प्रधान देश के रूप में विकसित करने के लिए कृषि विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों को सजगतापूर्वक कार्य करना आवश्यक है l उन्होंने किसानों को उन्नत एवं जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत सक्ती अध्यक्ष राजेश राठौर ने उपस्थित किसानों सहित सभी को छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने की बधाई और शुभकामनाएं दी l उन्होंने कहा की यह अत्यंत हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित में 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी की जा रही है l उन्होंने किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम में पंहुचे सभी किसानों का हार्दिक स्वागत किया l उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों को छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय द्वारा प्रेषित संदेश विष्णु की पाती को पढ़कर भी सुनाया l इसी क्रम में उन्होंने कहा की जैविक कृषि मेला सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है l

उन्होंने जिले में जैविक खेती को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग को निर्देशित किया l उन्होंने कहा की एक तरफ जहाँ रासायनिक खाद के वजह से कई बीमारियाँ होती है, वहीँ जैविक खाद से बने उत्पाद स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होते है l कलेक्टर ने प्रदेश सरकार अंतर्गत किसानों के हित के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओ व कार्यों का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने प्रोत्साहित किया l कलेक्टर ने कृषि विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को किसानों के उनके कार्यालय में आने पर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के निर्देश दिए l उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कर्मचारियों को किसानों के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान करने और जागरूक करने की अपील की l इसके साथ ही इस अवसर पर प्रगतिशील किसान श्री भुतेश्वर चौधरी द्वारा जैविक खेती का अनुभव भी अन्य किसानों के साथ साझा किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button