Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पीसीएस भर्ती परीक्षा सम्बन्धित यातायात सूचना एडवाइजरी की गई जारी

Ad

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार दिनांक 22.12.2024 को जनपद खीरी के कुल उन्नीस परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियो प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक व द्वितीय पाली 2.30 बजे से 4.30 बजे तक उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा होना प्रस्तावित है। जिसमें जनपद खीरी में 7596 परीक्षार्थी उक्त परीक्षा में सम्मिलित होगें। बता दें उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा हेतु लखीमपुर शहर के अतिरिक्त कस्बा ओयल तथा कस्बा फरधान में भी परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। लखीमपुर नगर से कस्बा ओयल की दूरी पन्द्रह किलो मीटर है जो लखीमपुर- सीतापुर रोड पर स्थित है। आवागमन हेतु लखीमपुर रोडवेज बस स्टैण्ड से नियमित समय पर बस सुविधा उपलब्ध है। लखीमपुर नगर से फरधान कस्बे की दूरी पन्द्रह किलो मीटर है जो लखीमपुर पीलीभीत हाइवे पर स्थित है। आवागमन हेतु लखीमपुर रोडवेज बस स्टैण्ड से नियमित समय पर बस सुविधा उपलब्ध है। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी यातायात पुलिस के नियन्त्रण कक्ष के मोबाइल नंबर  9454844045 पर किसी भी समय बात कर सकते हैं। प्रस्तावित परीक्षा के दृष्टिगत शहर मे यातायात व्यवस्था सुढृढ बनाये रखने के लिये तथा परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए शहर के प्रमुख स्थान बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों तथा परीक्षा केन्द्रों पर सिविल पुलिस  यातायात पुलिस की डियूटी लगाई गई है शहर में होने वाली परीक्षा के कारण अत्यधिक भीड़ होने की सम्भावना है कुशल यातायात संचालन के लिए लगातार यातायात पुलिस द्वारा शहर में भ्रमणशील रहकर जगह-जगह पर सुढृढ यातायात व्यवस्था सुनिश्चत कराई जायेगी। यातायात सम्बन्धी किसी भी सूचना सहायता के लिए यातायात नियन्त्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9454844045 पर किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button