Advertisement Carousel
CM विष्णु देव सायCMO CHHATTISGARHसारंगढ़ - बिलाईगढ़

भा.ज.पा. मण्डल अध्यक्ष के रूप में रवि तिवारी एक मजबूत और प्रभावी विकल्प

Ad

भाजपा संगठन चुनाव में 10 मंडलो के अध्यक्ष हुए निर्वाचित

 सारंगढ और बरमकेला मंडल की घोषणा बाकी

सारंगढ बिलाईगढ़ // जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ भाजपा के संगठन चुनाव में एक साथ 10 मंडल अध्यक्ष की घोषणा भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्राप्त लिफाफा खोलकर मंडल अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है।

जिला चुनाव अधिकारी सौरभ सिंह द्वारा मंडल चुनाव प्रभारियों को दिशा निर्देश पश्चात मंडल अध्यक्षों की घोषणा करने लिफाफा सौंपा गया।

जिसमें सरिया मंडल में अजय गोपाल, लेंध्रा मंडल में रामनारायण देवांगन, सालर मल्दा में कैलाश पंडा, भेड़वन गुड़ेली में डा. दिनेश जांगड़े, कोसीर से त्रिलोक देवांगन, केड़ार में अलग राम साहु, सरसींवा में मनोज जायसवाल, भटगांव में अमित अग्रवाल, बिलाईगढ़ एवं पवनी में ज्योति पटेल चुनाव अधिकारी के रूप में मंडल अध्यक्ष की घोषणा कियें।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष की ताजपोशी हुई है जिसमें बिलाईगढ़ सुश्री राधा राकेश, पवनी मानसाय साहू, भटगांव धीरज सिंह, सरसीवां श्याम साहू, केड़ार दीपक साहू, कोसीर हरिशंकर निराला, भेड़वन गुड़ेली रामेश्वर पुरी, सालर रामकुमार थुरिया, लेन्ध्रा श्रीमती शारदा मालाकार, सरिया प्रदीप सतपथी की नियुक्ति हुई।

सारंगढ और बरमकेला मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को शिकवा शिकायत होने के कारण अभी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।सूत्रों से पता चला है कि इन दोनों प्रमुख मंडलो में राजनीति चरम सीमा पर होते नजर आ रही है।

सारंगढ से मंडल अध्यक्ष की दावेदारी कुल 6 लोगो ने की है जिसमे प्रकाश अग्रवाल, राजा गुप्ता,प्रहलाद आदित्य,जय बानी,रवि तिवारी और आशीष केशरवानी है।सारंगढ मण्डल अध्यक्ष के लिए बेदाग और साफ छबि का नेतृत्व होना बहुत जरूरी है क्योंकि

सारंगढ जिले का प्रमुख केंद्र बिंदु है,यही से राजनीति की शुरुआत होती है।कुछ लोगो का कहना है कि प्रकाश अग्रवाल अभी वर्तमान में सारंगढ नगर पालिका जिसमे कांग्रेस का अध्यक्ष है,

उनके साथ मिलकर काम कर रहे है जिससे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है और कहि ना कहि भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता नाखुश भी है।सूत्रों से पता चला है कि राजधानी के बड़े नेताओं से सारंगढ के कुछ भाजपा नेताओं के द्वारा प्रकाश अग्रवाल का विरोध भी किया गया है।

तो वही वर्तमान में राजा गुप्ता युवा मोर्चा में जिला पदाधिकारी के रूप में स्थापित है, और फिर नगर मंडल में आना उनके लिए एक चुनोती साबित होगा।सुनने को मिला है कि राजा गुप्ता ,जय प्रकाश केशरवानी के समर्थन में उतर गये है।

तो वही सारंगढ के कुछ बड़े नेता जय प्रकाश केशरवानी को मण्डल अध्यक्ष के रूप में देखना नही चाहते है।

वही प्रबल दावेदार माने जाने वाले प्रहलाद आदित्य जो मुख्यमंत्री, संगठन मंत्री,उपमुख्यमंत्री जैसे बड़े बड़े नेताओं से अपना परिचय बताते घूमते है उनके इस कारनामो से भारतीय जनता पार्टी के नेता भी परेशान रहते है।

वही एकदम कम उम्र का युवा नेता आशीष केशरवानी जिनको मण्डल अध्यक्ष के लिए मैदान में जरूर उतार दिया गया है परंतु कुछ शीर्ष नेताओं का कहना है की उनको अभी पार्टी का अनुभव पूरी तरह से नही है।

परंतु इन सब से हट के एक नाम आता है जो नगर मण्डल अध्यक्ष के दौड़ में है जो,भाजपा का पुराना चेहरा रवि तिवारी जो वर्षो से भारतीय जनता पार्टी में मीडिया प्रभारी के रूप में अपना सेवा दे रहे है,वर्तमान में रवि तिवारी

सारंगढ नगर मण्डल में मीडिया प्रभारी और सारंगढ जिला के अखबार “सारंगढ खबर” के संपादक भी है जो लगातार 2008 के विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव,और नगर पालिका चुनाव में मीडिया प्रभारी के रूप में काम करते आये है,जिसमे

सारंगढ जिला बनने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान को और नगर के वरिष्ठ भाजपाई और पत्रकारों ने जिला मीडिया प्रभारी के रूप मे बनाये जाने उनके नाम की मांग रखी थी जिसे राजनीति वश नही बनाया गया था।

पार्टी और पत्रकार एक दूसरे के पूरक होते है,क्योकि पत्रकार उन सभी लोगो के साथ तालमेल बनाकर रखता है

उठता बैठता है और जानकारी भी सब तरफ की रखता है। अगर ऐसे लोगो को भारतीय जनता पार्टी सारंगढ नगर मण्डल अध्यक्ष नियुक्त करती है तो कही न कही शासन,प्रशासन से अच्छा तालमेल रखने वाला पत्रकार निश्चित ही पार्टी को आगे ले जाने में सफल हो सकता है

और भारतीय जनता पार्टी के विकास करने में सफलता हासिल कर सकता है।सारंगढ और बरमकेला मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति बहुत जल्द होने की बात चुनाव प्रभारी श्री सौरभ सिंह ने कही है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button