Blog

प्राइवेट डबल डेकर बस से दस लाख रुपये का 482 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद तीन को किया गिरफ्तार

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ

Advertisements

लखीमपुर खीरी जनपद के थाना शारदानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्राइवेट डबल डेकर बस में ले जा रहे करीब दस लाख रुपये का 482 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन अभियुक्तों को सारदा नगर पुलिस ने धर दबोचा है। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण,

Advertisements

Advertisements

बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रात्रि में क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना शारदानगर पुलिस द्वारा शारदा बैराज पर मुखबिर की सूचना पर तिकुनिया से सवारी लेकर दिल्ली होते हुए रोहतक जा रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस, एन एल जीरो सात बी 2051 में ड्राइवर की सीट के पीछे टूल बॉक्स से काली पन्नी के बण्डल के अन्दर दो पन्नियों से कुल 482 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर स्मैक बरामद किया गया। बस ड्राइवर, साजिद; कन्डेक्टर, जावेद व हेल्पर साहिब अली को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना शारदानगर पर मुकदमा अपराध संख्या 150/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। बस को 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जिला कारागार लखीमपुर खीरी भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण। बस ड्राइवर साजिद पुत्र बुन्दू निवासी कस्बा व थाना बछरायूँ जनपद अमरोहा। कन्डेक्टर जावेद पुत्र छोटे खाँ निवासी राजैती थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़।

हेल्पर साहिब अली पुत्र बुन्दू निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ। बरामदगी दो पन्नियों में कुल 482 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर कीमत लगभग दस लाख रुपये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम। थानाध्यक्ष शारदानगर बृजेश कुमार। उप निरीक्षक अम्बेश्वर दत्त त्रिपाठी। हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव। हेड कांस्टेबल मोहम्मद वाहिद। हेड कांस्टेबल संजय कुमार। कांस्टेबल करन कुमार। कांस्टेबल सुनील कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button