उत्तर प्रदेश

लखीमपुर महोत्सव : रंग-बिरंगी आतिशबाजी, नृत्य, गीत के साथ तराई की मिट्टी के उत्सव का समापन

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

महोत्सव में लोक कलाकारों ने बांधा समां, लेजर शो ने महोत्सव की बढ़ाई भव्यता

सांस्कृतिक व पारंपरिक चेतना के साथ कलाकारों ने जमाया रंग, थिरके लोग

लखीमपुर खीरी। मेंढक मंदिर ओयल में लखीमपुर महोत्सव के भव्य और आकर्षक मंच, चकाचौंध कर देने वाली प्रकाश की रंगबिरंगी किरणों, छोटे बड़े कलाकार। मंच पर थिरकते कलाकार, बरबस ही दर्शकों को एक टक निहारने को मजबूर कर रहे थे। रात की शमा ऐसी जली कि बस हर कोई अपनी जगह पर बैठा ही रह गया। वातावरण में गूंजती हजारों तालियों की गड़गड़ाहट का क्रम रुक-रुककर देर शाम तक चलता रहा। लखीमपुर महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अभिषेक कुमार, अध्यक्ष नगर पंचायत ओयल प्रतिभा ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

Advertisements
Advertisements


मेंढक मंदिर ओयल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के बाद गुरुवार देर शाम लखीमपुर महोत्सव का समापन हुआ। समापन समारोह के मौके पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के संयोजकों और सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान की गई आतिशबाजी ने दर्शकों को रोमांचित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि यह प्रसन्नता का क्षण है कि तराई की मिट्टी का उत्सव लखीमपुर महोत्सव 2024 सफलता के परचम को लहरा रहा है। महोत्सव में अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर जनता का इस शीतलहर में भी मनोरंजन करके उत्साहवर्धन किया। महोत्सव के पीछे की धारणा भी यही है कि हम लोक परंपरा व लोककला को प्रोत्साहित करें। नए कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करें।

डीएम की पहल पर…खीरी में हुआ अभूतपूर्व व ऐतिहासिक महोत्सव : विधायक सदर

विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर लखीमपुर खीरी के पांच अलग-अलग स्थानो पर अभूतपूर्व और ऐतिहासिक महोत्सव का आयोजन हुआ। इस तराई की मिट्टी का उत्सव लखीमपुर महोत्सव 2024 की सफलता का राज जिलाधिकारी की परिकल्पना में छिपा है।

लखीमपुर महोत्सव..लेजर लाइट शो से दिखा अद्भुत नजारा,दिखाई मेंढक मंदिर की महिमा

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर जिले में पहली बार आयोजित इस लेजर शो में मेंढक मंदिर के महत्व के साथ शिव के बारे में उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी गई। इस लेजर शो में अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस लाइट एंड लेजर शो के शुरू होने के बाद रंग बिरंगी रोशनी की छटा महोत्सव के आकर्षण का केंद्र रही।

Advertisements



महोत्सव में पं. विनोद द्विवेदी के ध्रुपद गायन ने बांधा समां सुर, ताल और लय की जुगलबंदी पर झूमे संगीत प्रेमी

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीत नाटक अकादमी राष्ट्रपति सम्मान (संगीत को समर्पित देश का सर्वोच्च सम्मान) से सम्मानित वरिष्ठ ध्रुपद गायक पंडित विनोद कुमार द्विवेदी ने अपने ध्रुपद गायन से सभी को भाव विभोर किया । ध्रुपद भारतीय संगीत की प्राचीतम विद्या जो सामवेद से जुड़ी है जिसका गायन तानसेन भी किया करते थे। सह गायन में उनके सुपुत्र आयुष द्विवेदी एवं उनके वरिष्ठ शिष्य शिष्याएँ ने संगत की तथा सारंगी संगत पर वाराणसी से अनीश मिश्रा एवं पखावज पर पुणे से मनोज सोलंके अति प्रभावशाली संगत की। गायन की शुभारम्भ जोग में आलाप तथा शिव जी पर आधारित स्वयं की दो रचनाएँ आदि देव महादेव. एवं “बाजत शिव डमरू. प्रस्तुत की। आपने भारत देश पर राग देश में “भारत पुण्य धारा.. “ रचना प्रस्तुत की। समापन “ ॐ नामों भगवते वासुदेवाय “ पर ध्रुपद प्रस्तुत किया। सह गायन में आशुतोष पांडे, अक्षय शुक्ला, मृदुल अवस्थी, कृति गुप्ता आदर्श गुप्ता, अक्षिता अवस्थी, वैष्णवी तिवारी ने बहुत ही अच्छा साथ दिया।

मुन्ना का रोमांचक मैजिक शो, दर्शक मंत्रमुग्ध

मेंढक मंदिर ओयल की धरा पर सजे लखीमपुर महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर संस्कृति विभाग में पंजीकृत और नामचीन कलाकार मुन्ना जादूगर ने अपने हैरत अंगेज कारनामों से लोगों को रोमांचित किया। उनके जादू के कौशल और कल्पनाशीलता ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया।

इन कलाकारों ने सजाई महफिल, बिखेरा रस का जादू

लखीमपुर महोत्सव के अंतिम दिन मेंढक मंदिर ओयल में आयोजित कार्यक्रम के सजे सांस्कृतिक मंच पर श्री रंगभूमि फाउंडेशन के कलाकारों ने देश भक्ति (गायन एवं नृत्य),कुo अनुरा अग्रवाल ने कथक नृत्य, प्रयास संस्था ने किया शिव तांडव नृत्य, डॉ० रुचि रानी गुप्ता ने तबला वादन, श्रीमती रंजना मिश्रा ने लोकगीत, शिव विवाह, चंद्रकान्त भारद्वाज ने भजन संध्या, सचिन अवस्थी ने लोक गायन / लोक नृत्य, आनन्द अग्निहोत्री ने देशभक्ति और उमेश तिवारी ने नाटक की प्रस्तुति से उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया।

सफल आयोजन के लिए अधिकारी, कर्मचारी सम्मानित

डीएम-एसपी ने लखीमपुर महोत्सव की सफल आयोजन हेतु उपजिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार सिंह व तहसीलदार सदर सुशील प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी गोला विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार गोला सुखवीर सिंह, , सीओ सिटी, पर्यटन सूचना अधिकारी सुचित चौधरी, ईओ नगर पालिका परिषद लखीमपुर संजय कुमार, ईओ नगर पंचायत ओयल, प्रचार प्रसार हेतु लोकेश कुमार गुप्ता, मंच संचालन हेतु : प्रशांत बाजपेई को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button