उत्तर प्रदेश

पुलिस ने हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेकीकुण्डा में दिनांक 6/11/2024 को मृतक रोहित पुत्र मुन्नालाल पासी निवासी ग्राम टेकीकुण्डा थाना धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी के गुम होने के सम्बन्ध में दिनांक 7/11/2024 को धौरहरा कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 525/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। रिपोर्ट पंजीकृत होने के बाद से ही धौरहरा पुलिस द्वारा टीमें गठित कर रोहित की खोजबीन शुरू कर दी गयी थी। खोजबीन के दौराने दिनांक 9/11/2024 को मृतक रोहित का शव बच्चालाल वर्मा के गन्ने के खेत में बरामद हुआ। मृतक रोहित का गला रेतकर हत्या की गयी थी। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 103/1/238(ए) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। दिनांक 28/11/2024 को अभियुक्त रंजीत कुमार वर्मा पुत्र विदरेश वर्मा निवासी ग्राम होलागढ़ मजरा कफारा थाना धौरहरा जिला खीरी गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्त ने बताया कि मेरा शिल्पी के साथ प्रेम सम्बन्ध था। दिनांक 6/11/2024 को मै व शिल्पी गन्ने के खेत मे आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी रोहित वहां पर आ गया, उसने हमें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और कहने लगा कि मै तुम दोनों के घर पर जाकर बताऊंगा।  हम दोनों ने बेज्जती के डर से उसे बहला फुसलाकर खेत में अन्दर ले गये और वही इसको दबोच कर खुर्पी से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत मे ही छोड दिया। अगले दिन दिनांक 7/11/2024 को रात्रि मे शव को रंजीत ने उक्त खेत से हटाकर दूसरे गन्ने के खेत मे अन्दर डालकर छिपा दिया। अभियुक्त रंजीत की निशादेही पर आलाकत्ल खुर्पा की बरामदगी भी की गयी है। अभियुक्तगण रंजीत कुमार वर्मा पुत्र विदरेश वर्मा निवासी ग्राम होलागढ़ मजरा कफारा थाना धौरहरा जिला खीरी। शिल्पी पुत्री राजाराम वर्मा निवासी ग्राम तेजनपुरवा मजरा टेकीकुण्डा थाना धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी। दोनों अभियुक्तगण को पुलिस गिरफ्तार कर जिला कारागार लखीमपुर खीरी भेजा गया

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button