छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
CG NEWS//खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम ने 82 क्विंटल अवैध धान जप्त किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़ अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में गुरुवार को ग्राम सोनबला थाना डोंगरीपाली विकासखंड बरमकेला के व्यापारी नरेश सिदार के गोदाम से 205 बोरी (वजन 82.00) क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारण पाए जाने के कारण खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड के संयुक्त जांच दल के अधिकारियों द्वारा मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई। जांच दल में खाद्य निरीक्षक तरुण कुमार नायक, मंडी सचिव चेतन जायसवाल एवं मंडी उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद नंदे शामिल थे।
Advertisements
Advertisements