National

भारतीय पायलट शुभांशु शुक्ला 19 जून को भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान, Axiom-SpaceX-ISRO मिशन को मिली हरी झंडी

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के पायलट और इसरो के नव चयनित अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अब 19 जून 2025 को ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना होंगे। इस मिशन की नई लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। यह मिशन अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा।

Advertisements

ड्रग्स माफिया के दो गुटों में दिनदहाड़े खूनी झड़प, तलवार-चाकू लेकर भिड़े युवक, इलाके में दहशत

Advertisements

Ax-04 नामक यह मिशन Axiom Space, SpaceX और ISRO के बीच एक संयुक्त अंतरराष्ट्रीय सहयोग का हिस्सा है। पहले इस मिशन को तकनीकी कारणों से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। Falcon 9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन के रिसाव की समस्या सामने आई थी, जिसे अब SpaceX की इंजीनियरिंग टीम ने सफलतापूर्वक हल कर लिया है।

हाल ही में इसरो, Axiom Space और SpaceX के बीच एक अहम बैठक में मिशन की तकनीकी समीक्षा की गई, जिसके बाद इसे लॉन्च के लिए मंजूरी दी गई। शुभांशु शुक्ला की यह उड़ान भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ने वाली है, क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करने वाले देश के कुछ चुनिंदा अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button