छत्तीसगढ़राजनांदगांव

कंवर समाज ने दिखाई सामाजिक एकता,महासभा में उमड़े जनसैलाब : संजय कुमार सिन्हा

राजनांदगांव से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट

सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा

छुरिया : छुरिया विकासखंड के ग्राम पठानढोडगी में आदिवासी कंवर समाज के महासभा में राजनांदगांव परिक्षेत्र के 16 क्षेत्रों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए थे,बतौर अतिथि के रूप में संजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया ने भी शिरकत की,सामाजिक जनों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि आदिवासी कंवर समाज में सामाजिक एकता झलकता है,समाज द्वारा लिए गए हर नियमों का पालन इनके सामाजिक बंधु करते है,यही इनकी सामाजिक एकता का  प्रतीक है,महासभा में लिए गए अनेक निर्णय समाज के लिए प्रेरणा और निर्णायक फैसला साबित होगा,जैसे की शादियों में डीजे के स्थान पर पारंपरिक दमऊ दफड़ा बाजा के उपयोग करने का निर्णय साथ ही मृत्यु भोज पर प्रतिबंध,मृत्यु होने पर पीताम्बरी के जगह नगद के रूप में आर्थिक सहयोग का जो फैसला है,इसे अन्य समाज को भी अपनाना चाहिए । इस महासभा में राजनांदगांव जिले,खैरागढ़ छुईखदान,मोहला मानपुर,गोंदिया महाराष्ट्र जिले के हजारों की संख्या में कंवर समाज के सामाजिक कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से महासभा में रायपुर समिति के अध्यक्ष हरिवंश सिंह मिरी, नूकुल चंद्रवसी,बिंदूलाल चंद्रवांसी,राजनांदगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष,सी एल चंद्रावसी, डा मेघराज कपूर,इंदिरा चंद्रवंशी,कलीराम चंद्रवसी,दशरथ चंद्रवंशी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button