पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी की विभिन्न घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए तीन लोगों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया पुलिस तीन सातिर चोरों को धर दबोचा। बता दें अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पलिया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 356/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, मु0अ0सं0 358/24 धारा 303(2)/317(3) बीएनएस व मु0अ0सं0 360/24 धारा 303(2)/317(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त 1.धर्मेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह 2. जफर शाह पुत्र पप्पू शाह 3. प्रदीप गुप्ता पुत्र नारद उर्फ रामभजन गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 ई-रिक्शा, 01 ई-रिक्शा की बॉडी का ढांचा व अन्य ई-रिक्शा के कल पुर्जों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।