छत्तीसगढ़

अब आया नया अपडेट दीपावली इस दिन मनाया जायेगी।

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

दीपावली पर्व 2024 के सन्दर्भ में विद्वत्सभा का सर्वसम्मत निर्णय

आपको यह सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि अखिल भारतीय विद्वत् परिषद् द्वारा आश्विन शुक्ल त्रयोदशी संवत् 2081, तदनुसार 15 अक्टूबर 2024 को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर में आयोजित विद्वत् धर्मसभा में वयोवृद्ध ज्योतिषाचार्य प्रो. रामपाल जी शास्त्री की अध्यक्षता एवं हवामहल विधायक आचार्य श्री बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज, हाथोज धाम जयपुर, आचार्य महामण्डलेश्वर श्रीपद्मनाभशरणदेवाचार्य जी महाराज जयपुर, महन्त श्री मनोहरदास जी महाराज पलसाना, प्रो. सुदेश शर्मा (निदेशक के.सं.वि.वि.), प्रो. विनोद शास्त्री (पूर्व कुलपति), प्रो. अर्कनाथ चौधरी (पूर्व कुलपति), प्रो. सतीशचन्द्र शास्त्री (ज्योतिषाचार्य), प्रो. भगवती सुदेश शर्मा (पूर्व निदेशक), प्रो. राकेशमोहन शर्मा (राजज्योतिषी जयपुर), प्रो. गंगासहाय शर्मा (पूर्वप्राचार्य), प्रो. कौशलदत्त शर्मा (पूर्वप्राचार्य), प्रो. नागेन्द्र प्रतिहस्त (ज्योतिषाचार्य), प्रो. ईश्वर भट्ट (ज्योतिष विभागाध्यक्ष), प्रो. कृष्णा शर्मा (धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष) आदि सौ से अधिक विद्वानों की उपस्थिति में समस्त विद्वानों, ज्योतिषाचार्यों, धर्माचार्यों, पंचांगकर्ताओं द्वारा सम्वत् 2081 (वर्ष 2024) में दीपावली पर्व को लेकर धर्मशास्त्रों पर व्यापक विचार-विमर्श एवं समस्त पंचांग सम्मत तिथियों के सूक्ष्म अध्ययनोपरान्त सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि-

Advertisements

Advertisements

“सम्पूर्ण भारतवर्ष में दीपावली का महापर्व इस वर्ष 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार को मनाना शाखसम्मत है एवं इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दिन दीपावली मनाना शास्त्रानुसार नहीं है।”

हमें विश्वास है कि इस सर्वसम्मत निर्णय के उपरांत पूरे देश में किसी भी प्रकार के भ्रम व संशय की संभावना नहीं है। सभी सनातन धर्मियों हेतु 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार को प्रदोषकाल से मध्यरात्रि व्यापिनी कार्तिकी अमावस्या लक्ष्मीपूजन करना शास्त्रसम्मत होगा एवं इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य दिन दीपावली मनाना शास्त्रसम्मत नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button