छत्तीसगढ़राजनांदगांव

सुशासन, समृद्धि और विकास का एक साल हर वर्ग के विकास का संकल्प लेकर काम कर रही है सरकार

राजनांदगांव से राधेश्याम शर्मा रिपोर्ट

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने मितानिनो को किया सम्मानित
राजनांदगांव । सामुदायिक भवन जनपद पंचायत छुरिया में छत्तीसगढ़ सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विशाल स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर एवं मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू के अतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष किरण वैष्णव ने की, विशेष अतिथि रविंद्र वैष्णव,संजय सिन्हा,तेजराम साहू तथा पन्नालाल यादव थे।

Advertisements
Advertisements

मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने  वाले मितानिनों एवं प्रशिक्षकों को शाल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव  साय के नेतृत्व मे भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल को सुशासन का काल बताते हुए कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा महिलाओ, किसानों, मजदूरों, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, आवास,आदिवासियों , बुजुर्गो, खिलाड़ियों सभी के हितों का ख्याल रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ की गई है।

Advertisements

एक साल में ही इसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे है तथा प्रदेश के सभी आयु वर्ग के लोगो को इसका लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने एक साल में महतारी वंदन योजना अंतर्गत 70 लाख़ से अधिक महिलाओं को 12000 रुपए प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता, पी एम आवास योजना के तहत 18 लाख़ से अधिक लोगो के नए आवास को स्वीकृति देने,कृषक उन्नति योजना के तहत 24 लाख किसानों को 917 रूपय की अंतर की राशी देने,12 लाख से अधिक किसानों को पीछले दो वर्षो का धान का बकाया बोनस देने,

रामलाल अयोध्या धामदर्शन योजना, राजिम कुंभ कल्प का अयोजन,4 धामो की तर्ज पर 5 शक्तिपीठों का विकास करने, भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10000रूपए की वार्षिक आर्थिक सहायता, स्कूलों में न्योता भोज, नियद नेल्लानार योजना, लखपति दीदी योजना, मल्टी विलेज योजना, शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना, पी एम जनमन, शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान भारत, खेल छत्तीसगढ, गर्भवती महिलाओ के लिए सुप्रजा कार्यक्रम सहित अनेक जनहितकारी योजनाएं प्रारंभ की है जिसका लाभ प्रदेश में सभी वर्गो को मिल रहा है तथा उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button